आपके मन में कभी ये ख्याल आया है कि जब हीरो नंबर 1, आंटी नंबर वन, कुली नंबर वन और अनाड़ी नंबर 1 जैसी फिल्मों के हीरो गोविंदा हैं तो आखिर बीवी नंबर वन में गोविंदा क्यों नहीं है? दरअसल सलमान खान और करिश्मा कपूर की सुपरहिट फिल्म बीवी नंबर वन पहले गोविंदा को ही लेकर बनाई जा रही थी, मगर फिर कुछ ऐसा हुआ कि साइनिंग अमाउंट लेकर भी गोविंदा ने ये फिल्म छोड़ दी और इस फिल्म के हीरो बन गए सलमान खान।
सलमान खान और करिश्मा कपूर की फिल्म ‘बीवी नंबर वन’ की रिलीज को 25 साल पूरे हो गए हैं। साल 1999 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन किया था डेविड धवन ने। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की और उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। सलमान खान और करिश्मा कपूर की जोड़ी भी खूब पसंद की गई, लेकिन ये फिल्म डेविड धवन पहले गोविंदा के साथ बनाने वाले थे। डेविड धवन और गोविंदा की जोड़ी सुपरहिट थी और डेविड ने ही गोविंदा को लेकर ‘आंटी नंबर 1’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘जोड़ी नंबर 1’ और ‘अनाड़ी नंबर 1’ जैसी फिल्में बनाई थीं। वो गोविंदा के साथ ही बीवी नंबर वन बनाना चाहते थे।
‘बीवी नंबर 1’ का हीरो एक ऐसा पति होता है जिसका एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर चलता है। फिल्म में सुष्मिता सेन वह लड़की बनी थीं, जिससे हीरो का अफेयर होता है। इस रोल को गोविंदा को ध्यान में रखकर लिखा गया था, डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक जब गोविंदा को पता चला कि सुष्मिता सेन ये रोल कर रही हैं तो उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी। पहले तो गोविंदा ने मेकर्स को सुष्मिता को रिप्लेस करने को कहा लेकिन जब बात नहीं बनी तो गोविंदा ने फिल्म छोड़ दी। गोविंदा इस फिल्म के लिए साइनिंग अमाउंट ले चुके थे, मगर फिल्म छोड़ने के बाद उन्होंने प्रोड्यूसर वाशु भगनानी को पैसे वापस कर दिए थे।
जहां कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि गोविंदा ने सुष्मिता की वजह से ये रोल करने से मना कर दिया था वहीं गोविंदा ने एक इंटव्यू में कहा था कि वो ये रोल इस वजह से नहीं करना चाहते थे क्योंकि वो इस तरह का किरदार वो पहले भी दो फिल्मों में निभा चुके थे जिसमें पति अपनी पत्नी को धोखा देकर दूसरी लड़की से अफेयर करता है।
गोविंदा के फिल्म छोड़ने के बाद ये ऑफर सलमान खान को मिला। इतना ही नहीं करिश्मा वाला रोल भी पहले मनीषा कोईराला निभाने वाली थीं मगर आखिर में बात नहीं बनी और करिश्मा कपूर ने ये किरदार निभाया। Biwi No 1 साल 1995 में आई तमिल फिल्म ‘सती लीलावती’ का हिंदी रीमेक थी, वहीं तमिल फिल्म खुद भी हॉलीवुड मूवी She-Devil से इंस्पायर्ड थी।