90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में गोविंदा की तूती बोलती थी। उनके साथ काम करने के लिए प्रोड्यूसर और मेकर्स की लाइन लगी रहती थी। उन दिनों गोविंदा की जोड़ी को रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के साथ काफी पसंद किया जाता था। वहीं, मेल एक्टर्स में शक्ति कपूर और कादर खान के साथ उनकी जोड़ी स्क्रीन पर जब भी आती थी तो छा ही जाती थी। दोनों ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया है। शक्ति कपूर के साथ गोविंदा ने ‘राजा बाबू’ जैसी फिल्मों में काम किया है। दोनों ही स्टार्स रियल लाइफ में गोविंदा के अच्छे दोस्त हैं। वहीं, शक्ति के साथ उनकी दोस्ती इतनी पक्की थी कि एक बार गोविंदा के लिए डायरेक्टर तक को शक्ति कपूर ने सुना दिया था। चलिए बताते हैं उनसे जुड़े इस किस्से के बारे में।
दरअसल, गोविंदा और शक्ति कपूर सालों पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने अपने फिल्मी करियर और दोस्ती को लेकर खूब सारी यादें साझा की थी। इसी बातचीत में गोविंदा ने शक्ति कपूर से जुड़े इस किस्से का जिक्र किया था। उन्होंने हंसते हुए बताया था कि उन्होंने एक बार शक्ति कपूर का नजारा देखा हुआ है। इस पर वो काफी हंसते हैं और सामने से शक्ति कपूर कहते हैं कि उन्हें तो बता दें कि वो किस किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं। दोनों यहां भी खूब मस्ती करते दिखे थे।
गोविंदा बिना किसी डायरेक्टर का नाम लिए बताते हैं, ‘मुझे एक बार नीचे गिराने की कोशिश की जा रही थी तो शक्ति जी ने देख लिया कि गोविंदा जी की बेइज्जती हो रही है। ये आए और बोले क्या हो रहा है…क्या हो रहा है? शक्ति जी को थोड़ी क्या थोड़ी ज्यादा ही चढ़ी हुई थी।’ इस पर वो कपिल के साथ जोर से हंसने लगते हैं। फिर गोविंदा बात को आगे बढ़ाते हुए उनकी एक्टिंग की नक्ल करते हुए कहते हैं, ‘क्या हो रहा है… क्या हो रहा है? तो उनसे कहा गया कि गोविंदा ऐसा कर रहा है गोविंदा वैसा कर रहा है। इस पर शक्ति जी बोले तो क्या कर लोगे? मैं कहता हूं क्या कर लोगे? वो कहता है कि ऐसी बदतमीजी नहीं चलेगी। इतने अच्छे आर्टिस्ट हैं। तुस्सी पैंट ऊपर करो।’ गोविंदा ये किस्सा बताते हुए खूब हंसते हैं और कपिल भी हंसकर लोट-पोट हो जाते हैं। ऑडियंस के भी पेट में दर्द होने लगता है। ये काफी मजेदार किस्सा है।
40 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुके गोविंदा और शक्ति कपूर
गौरतलब है कि गोविंदा और शक्ति कपूर की दोस्ती काफी पुरानी हैं। शक्ति कपूर ने गोविंदा की कई फिल्मों में विलेन की भूमिका भी निभाई है। इस जोड़ी ने 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इसमें ‘राजा बाबू’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘अंखियों से गोली मारे’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘एक और एक ग्यारह’ जैसे कई बेहतरीन फिल्में शामिल हैं।