दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने हाल ही में इटली के लेक कोमो में शादी रचाई है। 14 नवंबर को जहां इस स्टार कपल ने साउथ इंडियन रीति रिवाज़ों से शादी की वहीं 15 नवंबर को उत्तर भारतीय रीति रिवाज़ों से उन्होंने शादी की है। रणवीर और दीपिका ने छह साल डेटिंग करने के बाद डेस्टिनेशनल वेडिंग करने का फैसला किया। रणवीर और उनके दोस्तों के गैंग ने इस दौरान 90 के दशक के बॉलीवुड गानों पर खूब डांस किया, खासतौर पर उन्होंने अपने फेवरेट एक्टर गोविंदा के गानों पर तो जमकर धमाल मचाया।

हाल ही में गोविंदा से इस बारे में प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि जब मैं रणवीर सिंह के साथ किल बिल की शूटिंग कर रहा था, तो वो मेरे कई डायलॉग्स पर एक्ट करके दिखाता था, मैं सोच में पड़ जाता था कि ये कौन सी फिल्म की बात कर रहा है। मेरी उम्मीद है कि दीपिका और रणवीर पर भगवान की कृपा बनी रहेगी और मैं बेहद खुश हूं कि उनकी शादी के संगीत पर ऐसे माहौल को क्रिएट किया गया।

गौरतलब है कि 6 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दीपिका-रणवीर हमेशा के लिए एक-दूसके के हो गए हैं। दीपिका और रणवीर के बीच साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ से नजदीकियां बढ़ी थीं। फिल्म में दोनों की केमेस्ट्री शानदार थी। यही कारण है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस करने में सफल हुई थी। दीपिका-रणवीर ने ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी सुपरहिट फिल्में भी दी हैं। रणवीर की अगली फिल्म सिंबा है जो 28 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है और इस फिल्म में रणवीर की लीड हीरोईन के तौर पर सारा अली खान दिखाई देंगी। इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। रणवीर का मुकाबला शाहरुख खान की ज़ीरो के साथ होने जा रहा है। शाहरुख खान की ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज़ होगी।

Deepika-Ranveer Wedding: दीपिका-रणवीर के फैन ने शादी पर भेजा ये खास तोहफा

https://www.jansatta.com/entertainment/