Govinda, David Dhawan: गोविंदा और डेविड धवन ने एक साथ कई सारी हिट फिल्मों में काम किया। करीब 17 फिल्में करने के बाद गोविंदा और डेविड धवन के बीच कुछ मनमुटाव हो गया था। इसके बाद से फिर दोनों ने कभी एक दूसरे से ठीक से बात नहीं की। गोविंदा एक टीवी न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए बताते हैं कि उनकी मुलाकात कैसे डेविड से हुई थी। वहीं उन्होंने ये भी बताया कि आखिर क्यों डेविड और गोविंदा के बीच बातचीत बंद हुई।
गोविंदा ने आपकी अदालत शो में बताया- ‘संजय दत्त ने मुझे कहा था ये पंजाबी है। पंजाबी कहां-कहां से आते थे, मैं उन्हें काम दे दिया करता था। ऐसे ही डेविड धवन भी आए थे। मुझे वह काफी अच्छे लगे तो मुझे लगा इनके साथ काम करना चाहिए। इसके बाद मुझे लगने लगा कि मैं इनके साथ काफी हिट फिल्में दे सकता हूं। फिर मैंने कहा चलो काम करते हैं।’
गोविंदा बताते हैं कि उन्होंने डेविड से ऐसा रिश्ता निभाया था जैसा उन्होंने अपने रिश्तेदारों से नहीं निभाया।
गोविंदा ने कहा-‘ मैंने अपने रिश्तेदारों के साथ ऐसा रिश्ता नहीं निभाया जितना डेविड के साथ निभाया। मेरे भाई भी डायरेक्टर हैं लेकिन उनके साथ मैंने 17 फिल्में नहीं कीं। डेविड के साथ कीं। मैंने उन्हें चश्मेबद्दूर का सब्जेक्ट भी सुनाया। लेकिन उन्होंने उसमें ऋषि कपूर के साथ काम शुरू कर दिया। उस वक्त शूटिंग शुरू हो रखी थी तो मैंने उन्हें डांटने के लिए फोन भी किया।’
गोविंदा ने कहा- ‘वो बोले कि तू पहले सुन तो कि मैं ये फिल्म कैसे बना रहा हूं, मैंने कहा कि यार तू जान की तू क्या क्या कर रहा है। तूने कुछ पूछा भी नहीं इस बारे में और सब्जेक्ट उठाल लिया।’ गोविंदा बताते हैं कि उनकी बातचीत डेविड से कैसे बंद हुई।
गोविंदा ने कहा- ‘राजनीति से बाहर आने के बाद मुझमें काफी बदलाव आए। उस वक्त मेरे सेक्रेटरी डेविड के साथ थे। तब मैंने उनसे कहा कि फोन को आप स्पीकर में ही रखो। जो डेविड कहेगा मैं सुनूंगा। डेविड ने तब कहा- चीची बहुत सवाल पूछने लगा है। इतने सारे सवाल कि मेरा अब दिल नहीं उसके साथ काम करने का। उसे कहो कि कहीं और छोटा-मोटा काम ढूंढले। ये सुनते ही मेरा दिल बुरी तरह टूट गया। फिर मैंने उनसे कुछ वक्त के लिए बात बंद कर दी।’