Kashmira Irani-captain akshat saxena Wedding: साल 2024 का वैलेंटाइन्स डे बेहद ही खास रहा है। इस दिन किसी ने अपने पार्टनर के साथ रिलेशनशिप की बात को कबूला तो किसी ने सगाई और शादी का ऐलान किया। इसी बीच अब गोविंदा की भांजी को लेकर खबर सामने आ रही है कि वो शादी के बंधन में बंध गई हैं। उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इसमें उन्हें पति के साथ रोमांटिक देखा जा सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि गोविंदा की भांजी कौन सी हैं, जिसने शादी की है क्योंकि हाल फिलहाल शादी को लेकर चर्चा में आरती सिंह हैं। ऐसे में चलिए बताते हैं किसने शादी की है।

दरअसल, आरती सिंह की शादी की तैयारियों के बीच गोविंदा की दूसरी भांजी कश्मीरा ईरानी ने सात फेरे लिए हैं। उन्हें टीवी सीरियल ‘अंबर धरा’ के लिए जाना जाता है। कश्मीरा ने 10 फरवरी को राजस्थान में अपने बॉयफ्रेंड अक्षत सक्सेना के साथ धूमधाम से शादी रचाई है। एक्ट्रेस ने वेडिंग की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। कश्मीरा ने शाही अंदाज में फेरे लिए हैं। सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि वो दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं। नाक में नथ, माथे पर बिंदी, गले में मंगलसूत्र और सुर्ख लाल जोड़े में बेहद ही प्यारी लग रही हैं।

पति के साथ रोमांटिक हुईं कश्मीरा ईरानी

बहरहाल, अगर कश्मीरा ईरानी की फोटोज की बात की जाए तो वो इसमें पति अक्षत के साथ रोमांटिक होते हुए भी नजर आ रही हैं। अक्षत और कश्मीरा लिपलॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने ही अपनी शादी को खूब इन्जॉय किया। उनका कपल डांस भी देखने के लिए मिला है। अक्षत ने तस्वीरों को शेयर कर लिखा, ‘प्यार की कहानी। मैजिक ऑफ मैन और पत्नी।’ इस पोस्ट के शेयर करते ही फैंस उन्हें ढेरों बधाइयां दे रहे हैं।

आपको बता दें कि इनकी शादी में टीवी के कई सेलेब्स पहुंचे थे। इसमें से एक नकुल महेता भी थे। उन्होंने एक्ट्रेस के साथ एक ही फ्रेम में फोटो भी क्लिक कराई। गौरतलब है कि कश्मीरा टीवी से लेकर बड़े पर्दे पर भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने ‘टाइगर जिंदा है’, ‘रंगून’ और ‘भारत’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। वहीं, उनके हसबैंड की बात की जाए तो अक्षत के इंस्टाग्राम बायो के अनुसार वो एयरलाइन ट्रेनिंग कैप्टन हैं।