बॉलीवुड-टीवी एक्टर कृष्णा अभिषेक (krushna Abhishek) और गोविंदा की भांजी आरती सिंह (Arti Singh) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने पॉपुलैरिटी टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 13 से मिली थी। आज वो टीवी जगत में अपना अच्छा खासा नाम कमा चुकी हैं। लेकिन उनकी लाइफ में भी एक समय ऐसा था जब उन्हें गोविंदा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन होने के बाद भी कोई नहीं जानता था। उन्हें अपना नाम कमाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है। पैपराजी तक फोटो क्लिक करते समय फ्रेम से बाहर कर देते थे। ऐसे ही उनके कई बार दिल टूटे हैं। वो अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रेस झेल चुकी हैं।

ई-टाइम्स के अनुसार, आरती सिंह ने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल को लेकर बात की। उन्होंने इस दौरान खुद से जुड़े स्ट्रगल के बारे में शेयर किया। आरती ने बताया कि ‘उनकी जिंदगी में काफी स्ट्रेस और स्ट्रगल रहा है। उनके परिवार में हर कोई फेमस था। लोग सभी को अच्छे से जानते थे। मगर उन्हें कोई नहीं जानता था। ऐसे में एक्ट्रेस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था’।

पैपराजी कर देते थे बाहर

गोविंदा की भांजी आरती ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया कि ‘जब फैमिली फोटो क्लिक की जाती थी तो उन्हें अलग हटने के लिए कह दिया जाता था। क्योंकि पैपराजी केवल स्टार्स की ही तस्वीरें क्लिक करना चाहते हैं। पहचान नहीं होने की वजह से आरती को अलग होने के लिए कह दिया जाता था। उस समय उन्हें काफी बुरा लगता था और ठीक ऐसे ही कई बार उनका दिल भी टूट चुका है।’

2007 में आरती सिंह ने की थी करियर की शुरुआत

इसके साथ ही आरती सिंह के हवाले से ये भी कहा जा रहा है कि ये बात उन दिनों की थी जब उन्होंने इंडस्ट्री में एंट्री की थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में की थी। आरती की कजिन रागिनी खन्ना और सौम्या सेठ भी टीवी जगत का जाना पहचाना नाम हैं। दोनों ने एक से एक हिट सीरियल्स में बतौर लीड काम किया है। वहीं, आरती के करियर का पहला टीवी सीरियल ‘मायका’ था। इसके बाद उनका दूसरा सीरियल ‘गृहस्थी’ आया था। फिर बाद में एक के बाद एक ‘थोड़ा है थोड़े की जरूरत है’, ‘उतरन’ और परिचय जैसे सीरियल्स में काम किया है। इतना ही नहीं वो ‘देवों के देव महादेव’ में भी काम कर चुकी हैं।

वहीं, अगर आरती सिंह के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो टीवी सीरियल ‘श्रावणी’ में नजर आने वाली हैं। इसमें उनका चंदा का किरदार होने वाला है। इसे 24 अप्रैल से टेलिकास्ट किया जाएगा।