Govinda niece and Actress Arti Singh: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह इन दिनों लाइमलाइट से दूर हैं। आरती भले ही इन दिनों टीवी से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन वह फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। हाल ही में आरती ने अपनी प्रेग्नेंट मां की तस्वीर शेयर कर भावुक कर देने वाला मैसेज लिखा है। आरती सिंह ने साल 2007 में मायका सीरियल से टीवी डेब्यू किया था। आरती को कलर्स के पॉपुलर शो उतरन में भी देखा जा चुका है।

आरती ने अपनी दिवंगत मां की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ”यह मेरी लाइफ का बड़ा खजाना है। आखिरकार मुझे मेरी मां के साथ की तस्वीर मिल गई, इससे मेरी जिंदगी बदल गई। जब आप छोड़कर गईं, उस वक्त मैं केवल 37 दिनों की थी। मैंने कभी आपको नहीं देखा, कोई सिंगल तस्वीर भी नहीं। केवल एक महीने पहले आपकी दोस्ती ने मुझे यह तस्वीर भेजी। हां मां मैंने फिल्मों में आइने के सामने इस तरह से खड़े देखा है। हां मुझे पता है कि मैं इस वक्त फिल्मी हो रही हूं। मुझे पता है कि आप मेरी सुरक्षा के लिए हर पल मेरे आसपास हैं। काश की आप कभी छोड़कर नहीं जातीं।”

‘उतरन’ एक्ट्रेस ने अपने कैप्शन में सवाल पूछा है कि क्या वह एक लकी बच्ची हैं या नहीं? एक्ट्रेस ने लिखा- ”काश मैं आपके एक बार पांव छू पाती। मैं एक किस्मती बच्ची हूं या फिर नहीं, यह सवाल आज भी खुद से करती हूं। मैंने प्रार्थना की और आप मेरी बच्ची के रूप में वापस आ गईं। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और मुझे छोड़कर जाने के लिए नफरत भी। लेकिन इस तस्वीर को देखने के बाद मेरे दिमाग में पहले यही आया कि मेरी मां मुझसे कितना प्यार करती थी जो इस तरह से तस्वीर खिंचवाई। आपके जाने के बाद लाइफ मुश्किल हो गई थी, लेकिन बेटी के रूप में वापस आ जाने से लाइफ सुंदर हो गई है। मेरी मां।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)