गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के बीच सालों पुराना मनमुटाव पूरी तरह खत्म हो गया है। दोनों एक साथ ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आए, जहां मामा भांजे का प्यार साफ देखने को मिला। इसके साथ ही गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता अहूजा और भांजे कृष्णा के बीच की नाराजगी को भी खत्म करने की पूरी कोशिश की। गोविंदा ने बताया कि वो क्यों कृष्णा से नाराज थे और ये भी बताया कि उनकी पत्नी कृष्णा से कितना प्यार करती हैं।

कृष्णा ने एक्ट में कहा कि उनका 7 सालों का वनवास पूरा हो गया है। इस एक्ट के अंत में कपिल ने कृष्णा से कहा कि वो गोविंदा के पास आकर बैठे। फिर गोविंदा ने सबके सामने सारी नाराजगी को दूर किया। उन्होंने कहा,”मैं सबसे कहना चाहता हूं, मेरे घर में मेरी मां के बाद, मेरी बड़ी बहन मेरी मां की तरह थीं और कृष्णा जो है उस मां का बच्चा है। तो मेरा ऐसा सोचना है कि मैं वो हूं जो बहुत लकी रहा है कि मैंने सबके लिए किया है और उसमें मेरी तरफ से तुम्हारे लिए कभी वनवास नहीं था।”

गोविंदा ने आगे कहा,”ये बैड लक हो जाता है और ऊपर वाला जो करता है कभी किसी के साथ गलत नहीं करता। पर जिसकी वजह से था इसका, अब मैं सच कह देता हूं, मैं किसी दिन इससे ऐसे ही बहुत गुस्से में था, मैंने कहा ये सब इससे डायलॉग लिखवाते हैं ये, तो मेरी पत्नी ने मुझसे कहा, पूरी फिल्म लाइन वो करती है। कृष्णा को कुछ मत कहना, कृष्णा पैसा कमा रहा है और उसे उसका काम करने दो।”

कृष्णा से मंगवाई माफी
गोविंदा ने आगे बताया कि उनकी पत्नी ने उनसे कहा था कि वो किसी के लिए रुकावट ना डालें, किसी के साथ गलत न करें। गोविंदा ने कृष्णा से कहा, “मैं तुमसे कहना चाहता हूं कि तुम उसे सॉरी बोलो। वो तुम्हें प्यार करती है।” गोविंदा की बात सुनकर कृष्णा ने कहा कि वो भी अपनी मामी से बहुत प्यार करते हैं और उन्होंने कहा अगर उनकी मामी का दिल दुखा तो वो इसके लिए माफी मांगते हैं।

बता दें कि कुछ समय पहले गोविंदा को गोली लगी थी और कृष्णा उनसे मिलने उनके घर गए थे। तभी से मामा भांजे के रिश्ते में पैदा हुई खटास खत्म हो गई थी। पूरी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…