कपिल शर्मा के शो में गोविंदा (Govinda) आए, तो भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने उस एपिसोड में एक्ट ही नहीं किया। कृष्णा ने इस पर सफाई भी दी थी और साफ कहा कि वह मामा गोविंदा के सामने एक्ट करना नहीं चाहते थे। कृष्णा ने अब एक अन्य इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने गोविंदा मामा की वजह से ही शो के उस एपिसोड में काम नहीं किया है। इसके पीछे उन्होंने वजह भी बताई है।
कपिल के शो में सपना का किरदार निभाने वाले कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने कहा है- ‘मैंने शो में गोविंदा मामा के आने से एपिसोड को रिफ्यूज किया है। हम लोगों के बीच कुछ मनमुटाव चल रहा है, ऐसे में मैं नहीं चाहता था कि हमारी वजह से शो अफेक्ट हो। वार्म फ्रेंडली एटमोस्फेयर में ही अच्छी कॉमेडी हो पाती है। गुड रिलेशन हो तभी अच्छी कॉमेडी और दिल से हंसी आती है।’
ऐसी खबरें थीं कि कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह और गोविंदा की पत्नी सुनीता आहुजा के बीच में कुछ अनसुलझी बातें थीं जिसको लेकर मामला बढ़ा। स्पॉट बॉय के मुताबिक कृष्णा ने कहा- ‘मैं गोविंदा मामा से बहुत प्यार करता हूं और मैं ये भी जानता हूं कि मुझसे ज्यादा वो मुझे प्यार करते हैं। ऐसे में उनका हक बनता है कि वह मुझसे नाराज भी हो सकें। मैं उन्हों फेस करना चाहूंगा। लेकिन अभी जो चल रहा है उससे मैं अपनी आंखों से आंसू रोक नहीं पाऊंगा। ऐसे में बेस्ट है कि मैं ये एपिसोड न करूं।’
गोविंदा के भांजे और एक्टर कृष्णा ने आगे कहा- ‘मै उनके बहुत क्लोज रहा हूं। मैं उनके घर में रहा हूं, उनकी फैमिली में रहा हूं। जितना प्यार है उतने ही दूर हो गए। ‘
इससे पहले भी कृष्णा ने बताया था कि-‘ जब दो लोगों के बीच में तनावपूर्ण रिलेशनशिप रहता है तो कॉमेडी परफॉर्मेंस नहीं हो पाती। फिर मामा मेरे जोक को सीरियस भी ले लेंगे। अच्छी कॉमेडी के लिए सेट का माहौल भी अच्छा होना चाहिए। मैं नहीं चाहता कि ऐसा हो जैसे घर में आग लगी है फिर भी मैं परफॉर्म कर रहा हूं सपना की तरह नहीं कृष्णा की तरह। मैं शो में उन्हें ट्रिब्यूट कर सकता था।’