90 के दशक के हिट एक्टर गोविंदा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। बॉलीवुड के गलियारों में उनकी हिट फिल्मों का जिक्र अक्सर चलता है। 21 दिसंबर का दिन अभिनेता और उनके फैंस के लिए थोड़ा स्पेशल है। दरअसल, आज गोविंदा अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास दिन के मौके पर हम उनकी कुछ बेस्ट फिल्मों का जिक्र कर रहे हैं, जिन्हें आप ओटीटी पर देख सकते हैं। इन फिल्मों की खासियत है कि इन्हें देखने के बाद आपका खराब मूड आसानी से सही हो जाएगा, क्योंकि कॉमेडी जॉनर की ये फिल्में टेंशन को दूर करने में काफी मददगार है।

कॉमेडी हो या फिर रोमांटिक हर फिल्म में गोविंदा ने तारीफ के काबिल काम किया है। यहां पर आपके साथ एक्टर की उन बेस्ट फिल्मों की लिस्ट शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप ओटीटी पर देखकर खुद का मनोरंजन कर सकते हैं। आइए एक्टर की ऑलाइटम बेस्ट फिल्मों की जानकारी शेयर करते हैं।

पार्टनर फिल्म

सलमान खान, कटरीना कैफ और गोविंदा की हिट फिल्म पार्टनर को भी आप ओटीटी पर देख सकते हैं। इसमें कॉमेडी का फुल डोज आपको मिलेगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आप इस मूवी का लुत्फ उठा सकते हैं। खास बात है कि इसमें सलमान और गोविंदा की जोड़ी ने भी लोगों को दीवाना बनाया है।

हद कर दी आपने

ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर आप इस मूवी को देख सकते हैं। हद कर दी आपने फिल्म को आईएमडीबी पर भी तगड़ी रेटिंग मिली है। एक्टर के फैंस इस मूवी को बार-बार देखना पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘भवंडर आ रहा है’, ‘धुरंधर’ पर ध्रुव राठी के पोस्ट से बढ़ी हलचल: 300 करोड़ की प्रोपेगैंडा फिल्म को बर्बाद…

साजन चले ससुराल

गोविंदा की फिल्म साजन चले ससुराल का लुत्फ भी आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उठा सकते हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म मौजूद है, जिसे सिनेमा लवर्स अक्सर बार-बार देखते रहते हैं।

हसीना मान जाएगी

संजय दत्त और गोविंदा स्टारर फिल्म हसीना मान जाएगी को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं। इस फिल्म को देखने के बाद आपको कॉमेडी का फुल डोज मिलेगा।

कुली नंबर 1

गोविंदा की सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में कुली नंबर 1 का नाम जरूर शामिल किया जाता है। अगर आपने इस फिल्म को अभी तक नहीं देखा है, तो इसे अमेजन प्राइम वीडियो या यूट्यूब पर भी देख सकते हैं।