डेढ़ दिन में शूट हुआ था गोविंदा का गाना ‘आपके आ जाने से’ एक्ट्रेस नीलम ने कहा- हमने नहीं सोचा था ये सनसनी

एक्ट्रेस नीलम और गोविंदा की ऑफस्क्रीन और ऑनस्क्रीन दोनों ही केमिस्ट्री बहुत अच्छी थी। दोनों का बॉन्ड इतना अच्छा था कि दोनों के बीच अफेयर की खबरें भी उड़ी थीं। गोविंदा ने खुद माना है कि वो नीलम से अट्रैक्ट हो गए थे। साल 1980 और 1990 के दशक में नीलम और गोविंदा की जोड़ी खूब पसंद की जाती थीं। दोनों का क्रेज ऐसा था कि मेकर्स उन्हें हर फिल्म में साथ साइन कर लेते थे। दोनों ने एक के बाद एक कई फिल्में साइन कीं और साथ में 14 फिल्में कर डालीं। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इसका जिक्र किया।

दोनों ही कमाल के डांसर थे और डांस के इस हुनर ने उनकी जोड़ी हिट बना दी। नीलम ने एक इंटरव्यू में इसका जिक्र करते हुए कहा, “हमारी खुशकिस्मती रही है कि हमें एक साथ कई हिट गाने मिले। पहले की फिल्मों में म्यूजिक की अहम भूमिका होती थी। किसी फिल्म के दो-तीन गाने हिट हो जाते थे तो वो फिल्म हिट मानी जाती थी। चूंकि मैं और गोविंदा दोनों ही अच्छे डांसर हैं, हमने साथ में कई हिट गाने दिए, यह देखकर निर्माता भी हमें बार-बार साइन करते थे।”

वहीं एक इंटरव्यू में नीलम ने गोविंदा संग अपनी पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया। यहां आप ये पूरी खबर पढ़ सकते हैं। दोनों की पहली मुलाकात इल्ज़ाम के सेट पर हुई। जहाँ गोविंदा स्ट्रीट डांसर की शूटिंग कर रहे थे। नीलम ने कहा, “वह मेरे पास आए और मुझे नमस्ते कहा और मुझसे हिंदी में बात करने लगे। तो, मैंने सोचा, ‘ठीक है, यहाँ थोड़ी समस्या होने वाली है,’ क्योंकि मैं सिर्फ़ अंग्रेज़ी में बात करती थी और वह सिर्फ़ हिंदी में।”

नीलम कोठारी और गोविंदा ने एक शानदार ऑन-स्क्रीन जोड़ी बनाई, दोनों ने साथ में लव 86, खुदगर्ज और घर का चिराग जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दीं। पिछले दिनों, गोविंदा ने बताया था कि वो उनकी ओर अट्रैक्ट थे।

यहां देखिए गोविंदा से जुड़ा ये दर्दनाक किस्सा

Also Read