भारत सरकार ने ऑनलाइन अश्लील कंटेंट दिखाने वाले ऐप पर लगाम कसते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) को निर्देश दिया है कि वे बताए गए 25 ऐप्स को अपने सर्वर से ठप कर उनकी पहुंच को तुरंत बंद कर दें। इस लिस्ट में उल्लू, एल्ट, देसीफ्लिक्स और बिग शॉट्स जैसे कई बड़े और फेमस नाम शामिल हैं।
क्यों लिया गया ये फैसला?
बताया जा रहा है कि मंत्रालय को पता चला कि ये 25 एप्स और वेबसाइट्स अश्लील विज्ञापन और अश्लील कंटेंट प्रसारित कर रही थीं, जो कई भारतीय कानूनों का उल्लंघन था। ऐसे में मंत्रालय ने सभी पर कार्रवाई करते हुए इन्हें बैन करने का आदेश दिया।
‘पिया ड्राइवर हो…’ सावन में फिर छाया खेसारी लाल यादव का गाना, मिले 32 मिलियन व्यूज़
ये ऐप हुईं बंद
इस लिस्ट में उल्लू, एल्ट, बिग शॉट्स ऐप, जलवा ऐप, वाओ एंटरटेनमेंट, लुक एंटरटेनमेंट, हिटप्राइम, फेनो, शोएक्स, सोल टॉकीज, कंगन ऐप, नियॉनएक्स वीआईपी, बुल ऐप, अड्डा टीवी, हॉटएक्स वीआईपी, देसीफ्लिक्स, बूमेक्स और गुलाब ऐप समेत कई नाम शामिल हैं।
काफी चर्चा में रहा था उल्लू ऐप का शो हाउस अरेस्ट
इसी साल की शुरुआत में अभिनेता एजाज खान के शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर काफी बवाल मचा था। उनका यह शो उल्लू ऐप पर आता था। इस शो के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसके बाद हंगामा मच गया। हालांकि, बाद में इस शो को ऐप से हटा दिया गया था। सिर्फ इतना ही नहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने उल्लू ऐप के सीईओ और एजाज खान को नोटिस भी भेजा था। यहां पढ़ें पूरी खबर।
उल्लू ऐप की शुरुआत 2018 में हुई थी और इसके संस्थापक विभु अग्रवाल थे। लॉन्च होते ही, उल्लू ने अपने बोल्ड कंटेंट को बढ़ावा देकर खुद को दूसरी वेबसाइटों से अलग करना शुरू कर दिया। कंपनी ने साल 2024 में 135-150 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए आवेदन किया था। इसके अलावा एकता कपूर का एल्ट बालाजी एडल्ट थीम वाले शो बनाने के लिए फेमस था। साल 2024 में, एकता और उनकी मां शोभा कपूर पर ‘गंदी बात’ एपिसोड में नाबालिग लड़कियों से जुड़े अनुचित दृश्य दिखाने के आरोप में पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज किया गया था।