Google India’s Year In Search 2025: साल 2025 खत्म होने जा रहा है और मनोरंजन के लिहाज से ये साल काफी अच्छा रहा। इस साल थिएटर में तो कई बेहतरीन फिल्में रिलीज हुईं साथ ही ओटीटी पर भी एंटरटेनमेंट की कमी नहीं रही। गूगल पर क्या-क्या सर्च किया गया, इसे लेकर गूगल इंडिया ने खुलासा किया है। भारत में 2025 में जिन शोज और वेब सीरीज को सर्च किया गया है, उनमें इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में रह रहा शो ‘बिग बॉस 19’ भी शामिल है।
गूगल इंडिया के अनुसार, 2025 में सबसे अधिक खोजे गए ओटीटी शो हैं-
1. स्क्विड गेम – ह्वांग डोंग-हयुक द्वारा निर्मित कोरियन सजीव थ्रीलर, जिसमें ली जंग-जे और ली बयंग-हुन ने अभिनय किया है।
2. पंचायत – द वायरल फेवर की ग्रामीण कॉमेडी श्रृंखला, जिसमें जितेंद्र कुमार, रगुबीर यादव और नीना गुप्ता ने अभिनय किया है।
3. बिग बॉस 19 – सलमान खान द्वारा होस्ट की गई रियलिटी श्रृंखला, जिसमें गौरव खन्ना, अश्नूर कौर, अवेज दरबार, नागमा मिराजकर और अमाल मलिक जैसे प्रतिभागी शामिल हैं।
4. द बेस्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड – एक भारतीय वेब श्रृंखला।
5. पाताल लोक- अमेजन प्राइम वीडियो पर एक अपराध थ्रीलर श्रृंखला, जिसमें जयदीप अहलावत और ईश्वाक सिंह ने अभिनय किया है।
स्क्विड गेम
ये एक कोरियाई सर्वाइवल थ्रिलर सीरीज है जो नेटफ्लिक्स उपलब्ध है। ये सीरीज एक सस्पेंस खेल प्रतियोगिता के बारे में है, जिसमें 456 प्रतिभागी शामिल होते हैं, जो पैसों की तंगी से जूझ रहे है। वो गेम बच्चों के खेलों की एक सीरीज खेलते हैं, जिसमें हारने पर मृत्यु हो जाती है, और विजेता को 45.6 बिलियन वोन (लगभग 33 मिलियन डॉलर) का पुरस्कार मिलता है।
पंचायत
जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और नीना गुप्ता अभिनीत, द वायरल फीवर की ग्रामीण कॉमेडी सीरीज़ ने 2025 में तीसरे सीज़न के साथ वापसी की है, क्योंकि नए चुनाव के कारण फुलेरा गांव के पूरे समुदाय में उथल-पुथल मचने का खतरा मंडरा रहा है। अमेजन प्राइम वीडियो ने पुष्टि की है कि इसका चौथा सीजन जल्द ही आने वाला है।
यह भी पढ़ें: ‘अब मुझसे शादी करनी होगी’, एक फोन कॉल पर शादीशुदा धर्मेंद्र ने लिया था हेमा मालिनी के साथ रहने का फैसला
बिग बॉस
सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो अपने 19वें सीजन में है। 7 दिसंबर को इसका ग्रैंड फिनाले होने वाला है। जिसमें गौरव खन्ना, अशनूर कौर, अवेज़ दरबार, नगमा मिराजकर और अमाल मलिक जैसे प्रतियोगी शामिल हुए। इस वक्त शो में अमाल, फरहाना भट्ट, गौरव, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल हैं, जबकि मालती चाहर मिड वीक एविक्शन में बाहर हो गई हैं।
The Ba***ds of Bollywood
नेटफ्लिक्स का ये शो इसलिए भी खास है क्योंकि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने इससे बतौर लेखक और निर्देशक डेब्यू किया है। इसमें शाहरुख खान, सलमान खान और करण जौहर जैसे सितारों से सजी कैमियो भूमिकाओं के साथ ओटीटी जगत में तहलका मचा दिया है।
यह भी पढ़ें: ‘उसकी वजह से अपना करियर बर्बाद…’ रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं कैटरीना कैफ, पत्रकार ने किया खुलासा
पाताल लोक
पांच साल के अंतराल के बाद, जयदीप अहलावत ने अमेजन प्राइम वीडियो के ड्रामा पाताल लोक में पुलिस अधिकारी हाथीराम चौधरी की अपनी भूमिका दोहराई। ये सीजन में हाथीराम और एसीपी अंसारी (इश्वाक सिंह) की कहानी पर आधारित है, जो एक हत्या के मामले को सुलझाने के लिए नागालैंड पहुंचते हैं।
