कबीर सिंह फेम एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ​​की लव स्टोरी की काफी चर्चा हो रही है। सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों एक दूसरे को लेकर काफी सीरियस हैं। इतना ही नहीं दोनों ने प्यार मे अपने माता-पिता को भी शामिल कर लिया है। सिद्धार्थ-कियारा न्यू ईयर पार्टी के ठीक बाद साथ नजर आए हैं। नये साल की शुरुआत में, कियारा-सिड दोनों ने अपने परिवारों को अपने रिलेशनशिप के बारे में बता दिया है। दरअसल सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी की फैमिली के साथ एक डिनर प्लान किया था। खास बात ये है, कि इस डिनर में सिद्धार्थ अपने माता-पिता के साथ पहुंचे थे।

जिससे कुछ हद तक ये बात साफ नजर आ रही है कि दोनों इन दिनों एक दूसरे के प्यार में हैं और कियारा- सिद्धार्थ के माता-पिता को उनके प्यार के रिश्ते से कोई ऐतराज नहीं है। खबरों के मुताबिक दोनों के पेरेंट्स की मुलाकात और डिनर डेट काफी अच्छी रही है! हालांकि अपने रिश्ते की बात पर दोनों ही एक्टर्स ने अब तक चुप्पी साध रखी है और मीडिया के सामने कुछ भी खुलकर बताने से बचते दिख रहे हैं। कई मौकों पर अपने रिश्ते पर बात करते हुए दोनों ने खुद को सिंगल बताया है और एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं।

अगर बात करें अगर सिद्धार्थ मल्होत्रा की तो उनका नाम पिछले साल आई उनकी फिल्म मरजावां की को-एक्टर, तारा सुतारिया के साथ भी जोड़ा जा चुका है। आपको बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी पहली बार फिल्म शेरशाह में साथ नजर आने वाले हैं। जिसमें सिद्धार्थ, कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल निभाते नजर आएंगे वहीं फिल्म में कियारा उऩकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा का किरदार निभाएंगी।

वहीं साल 2020 कियारा आडवाणी के लिये काफी इंपोर्टेंट साबित हो सकता है, क्योंकि इस साल वो सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ फिल्म लक्ष्मी बाम्ब में दिखने वाली हैं, इसके अलावा वो 2007 की हिट हॉरर कॉमेडी फिल्म भूलभुलैया के सीक्वल में कार्तिक आर्यन का साथ देती दिखेंगी। वहीं मरजावां की सफलता के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा इस साल फिल्म शेरशान के अलावा मोहित सूरी की फिल्म आशिकी 3 में काम कर रहे हैं।