Good Newwz: गुडन्यूज के लिए अच्छी खबर है, आने वाले दिनों में मल्टीप्लैक्स पीवीर और सिनेमाहाउस में करीना कपूर और अक्षय कुमार की फिल्म को ज्यादा स्पेस मिल सकता है। सलमान खान की दबंग 3 दूसरे हफ्ते में स्लो जो हो गई है। जी हां, मल्टीस्टारर फिल्म Good Newwz ने 4 दिन के अंदर 78 करोड़ 40 लाख रुपए कमा कर दिखा दिए।
चौथे दिन फिल्म की कितनी कमाई हुई अभी फिलहाल इस पर नजर बनी हुई है। लेकिन दबंग 3 की दबंगई खत्म होती नजर आ रही है। दूसरे हफ्ते में दबंग 3 धीमी गति पकड़ती दिख रही है। गुडन्यूज की वजह से सलमान खान की फिल्म को ज्यादा फर्क पड़ा है। सिंगल स्क्रीन में फिर भी फिल्म दबंग ठीक ठाक चल रही है। लेकिन मल्टीप्लैक्स में ज्यादातर लोग गुड न्यूज के लिए टिकटें खरीदते दिख रहे हैं। हैं। बता दें, दबंग 3 ने अब तक टोटल 137 करोड़ 80 लाख रुपए कमा डाले हैं।
दबंग 3 ने दूसरे हफ्ते में 3 करोड़ 50 लाख रुपए कमाए थे। शनिवार को कमाए थे 3 करोड़ 25 लाख रुपए। रविवार को कमाए थे 4 करोड़ 50 लाख रुपए। पिछले और इस हफ्ते की कमाई मिला कर टोटल हो चुके हैं 137 .80 करोड़ रुपए। वहीं गुड न्यूज ने शुक्रवार यानी ओपनिंग डे पर कमाए 17.56 करोड़ रुपए। शनिवार को कमाए 26.65 करोड़ रुपए। और रविवार को कमाए 26.65 करोड़ रुपए। सोमवार को फिल्म ने कमाए 13.41 करोड़ रुपए। टोटल 78.40 करोड़ रुपए। इसके अलावा भी पिछले और उससे पिछले हफ्ते फिल्में रिलीज हुई थीं जानिए उनका कैसा है हाल:-
अब बॉक्स ऑफिस पर तो अक्षय और सलमान की फिल्म मुकाबले में है। इधऱ सलमान और अक्की फैंस आपस में भिड़ रहे हैं। अक्की फैंस कह रहे हैं कि गुडन्यूज अच्छी है तो सलमान फैंस कह रहे हैं कि Dabangg 3 अच्छी है। सोशल मीडिया पर एक दूसरे के खिलाफ फनी फोटो पोस्ट शेयर किए जा रहेहैं।
जल्द ही 100 करोड़ कमा लेगी गुड न्यूज: कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार की येफिल्म 100 करोड़ रुपए भी दो दिन में कमा लेगी।
दिलजीत दोसांझ और अक्षय कुमार की गुड न्यूज नेकमा लिए हैं 78 करोड़ से ज्यादा। फिल्म ने कमाए हैं- 78 करोड़ 40 लाख रुपए। दिलजीत दोसांझ ने खुद अपनेइंस्टासे फैंसके साथ ये खबर शेयर की है।
निक जोनस की फिल्म जुमांजी- द नेक्स्ट लेवल ने भी धमाल मचाया
गुड न्यूज और दबंग 3 से पहले आई थी मर्दानी 2। 13 दिसंबर को रिलीज हुई रानी मुखर्जी की इस फिल्म ने टोटल 42 करोड़ 90 लाख रुपए।
गुड न्यूज के लिए पूरा हफ्ता गुड न्यूज वाला है.. कई एनेलिस्ट कह रहे हैं कि फिल्म अभी और भी प्रगति करेगी। कलेक्शन के मामले में कई रिकॉर्ड्स भी तोड़ेगी करीना अक्षयकी फिल्म। न्यू इयर का पूरा पूरा फायदा मिलेगा।
अक्षय का मुकाबला खुद अपने आप से ही है। साल 2019 में अक्षय ने 4 हिट ब्लॉकबस्टर्स दी हैं। केसरी, हाउसफुल 4, मिशनमंगल और गुड न्यूज ऐसे में सभी फिल्मों ने अच्छी कमाई की। देखें किसका कितना बिजनेस रहा।
करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की फिल्म गुड न्यूज दर्शकों को बखूबी पसंद आ रही है। वहीं इस फिल्म से पिछले हफ्ते यानी 20 दिसंबर को रिलीज हुई Dabangg 3 भी कुछ कम नहीं फिल्म नेबॉक्स ऑफिस पर 9 दिन के अंदर धाकड़कमाई कर डाली है।लेकिन अब दबंग स्लो होने लगी है।