अभिनेता दिलजीत दोसांझ, एक प्रशंसक के तौर पर हॉलीवुड अभिनेत्री गेल गेडॉट के प्रति अपना प्यार जाहिर करने से कभी नहीं चूकते हैं। इस बार इस पंजाबी स्टार ने सोशल मीडिया पर ‘वंडर वुमेन’ से गोभी के पराठे की मांग कर दी। हाल ही में गेडॉट ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह सब्जियां काटते हुए दिख रही हैं। तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, “अपने बच्चों के लिए सलाद बनाने के लिए सब्जियां काटने से मुझे प्यार है।” वहीं गेडाट की इस तस्वीर पर दिलजीत दोसांझ ने भी अपना रिएक्शन तुरंत दिया। गेडाट के पोस्ट पर दिलजीत ने पंजाबी में कमेंट कर लिखा, “अच्छा गेल सुन.. आज गोभी वाले पराठे बना ले, मैं दही लेते आउंगा।” हॉलीवुड एक्ट्रेस की पोस्ट पर दिलजीत द्वारा लिखे गए पोस्ट पर फैंस भी खूब मजे ले रहे हैं। दिलजीत की पोस्ट पर 600 से ज्यादा रिप्लाई आ चुके हैं।
बात अगर दिलजीत के वर्कफ्रंट की करें तो इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म Good News को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। फिल्म में एक बार फिर से दिलजीत दोसांझ को बी-टाउन एक्ट्रेस करीना के साथ काम करने का मौका मिला है। इससे पहले दोनों ने शाहिद अभिनीत फिल्म उड़ता पंजाब में काम किया था। फिल्म में दोनों की भूमिका को काफी पसंद किया गया था। हालांकि Good News में उनके अपोजिट में कबीर सिंह फेम एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए कियारा और दिलजीत पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करते दिखाई देंगे। जबकि करीना के अपोजिट में अक्षय कुमार नजर आएंगे।
राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म के 27 दिसंबर 2019 को रिलीज हो रही है। इसे अक्षय कुमार और करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे देख आप बिना हंसे हुए नहीं रह सकते हैं। ट्रेलर देखकर लगता है कि फिल्म दर्शकों को खूब हंसाने में कामयाब रहेगी।