Gold Movie Review: अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म ‘गोल्ड’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म की कहानी हॉकी कोच तपन दास के जीवन पर आधारित है। जिनकी तमाम कोशिशों के बाद भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक में ले जाने में सफल रहे थे। स्वतंत्र भारत ने अपना पहला गोल्ड मेडल भी जीतने में सफल रहा था। इस सफर की शुरूआत को साल 1936 में ही हो गई थी लेकिन इस लक्ष्य को पूरा करने में 12 साल लग गए थे। भारत ने 12 अगस्त 1948 में एक आजाद भारत के रूप में ओलपिंक में पहला मेडल जीता था।
हाल ही में मेकर्स ने ‘गोल्ड’ की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया था। जिसमें अक्षय कुमार के कुछ करीबी दोस्तों ने भी शिरकत की थी। ‘गोल्ड’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी पहुंचे थे। वीरेंद्र ने फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया पर उसका रिव्यू भी लिखा है। क्रिकेटर ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से अक्षय कुमार के संग एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- ”गोल्ड पैसा वसूल है, शानदार और प्रेरणादायक। शुक्रिया अक्षय कुमार।” फैन्स ‘गोल्ड’ फिल्म का काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिला था। पिछले कुछ समय से देशभक्ति जॉनर की फिल्मों के पोस्टर ब्वॉय बने अक्षय इसबार भी उम्मीद कर रहे होंगे कि उनकी ये फिल्म भी सुपरहिट साबित होगी।
रीमा कागती के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘गोल्ड’ में अक्षय कुमार के अलावा टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय भी लीड भूमिका में हैं। अक्षय कुमार ने ‘गोल्ड’ में तपन का रोल अदा किया है। मौनी ने तपन( अक्षय कुमार) की पत्नी का रोल निभाया है। मौनी रॉय की यह पहली फिल्म है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और मॉनी रॉय के अलावा कुणाल कपूर, अमित साध, सन्नी कौशल और निकिता दत्ता जैसे सितारे भी नज़र आएंगे। फिल्म को फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है।