पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में नीरज गोल्ड जीतने से चूक गए और पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ये मेडल जीत लिया। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस मुकाबले का रिजल्ट भले जो भी हो, लेकिन इस वक्त जो नजारा देखने को मिल रहा है वो बेहद खूबसूरत है। नीरज की मां ने कहा है कि भले ही नीरज गोल्ड न जीते हों, लेकिन गोल्ड जीतने वाले अरशद भी उनके बेटे ही हैं। ये ही प्यार अरशद की मां ने भी नीरज के लिए जताया है। अब ये सब के बीच लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साध दिया है।
नेहा ने X (पूर्व ट्विटर) पर अरशद नदीम की मां का वीडियो शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “ज्यादातर लोग अच्छे ही हैं। बस सियासत ने माहौल खराब कर रखा है। अब अरशद नदीम की माताजी को सुनिए।” वीडियो में अरशद की मां से सवाल किया गया कि नीरज चोपड़ा जो उनके बेटे से हार गए हैं वह उनके बारे में क्या कहेंगी? इसपर उनकी मां कहती हैं,”नहीं बेटा वो भी मेरा बेटा… नदीम का दोस्त भी है भाई भी है। हार और जीत तो अपनी किस्मत की होती है। वो भी मेरा बेटा है ऊपर वाला उसे भी कामयाब करे..”
यूजर्स के कमेंट्स
नीरज की मां ने भी अरशद की जीत पर खुशी जताते हुए कहा है कि वो भी उनके लिए बेटे जैसे ही हैं। अब नेहा की पोस्ट पर यूजर्स का कहना है कि सियासत ने दोनों देशों के बीच खाई खोद दी है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “माहौल अच्छा ही है, राजनीति ने खराब कर रखा है।” एक यूजर ने लिखा, “यह माहौल खराब हुआ हैं 2014 के बाद से, अब कुछ लोगों का काम है सारा दिन नफरत का जहर फेलाना।”
नेहा ने नीरज चोपड़ा की मां का बयान भी शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, “बड़प्पन इसे कहते हैं। यही असली भारतीयता है। यही भारतीय संस्कृति है।” नीरज चोपड़ा की मां ने कहा कि वह लोग बहुत खुश हैं। नीरज चोपड़ा सिल्वर मेडल जीते हैं, इसकी खुशी उन्हें है और ये भी उनके लिए गोल्ड के बराबर ही है। उन्होंने कहा, “जो गोल्ड ले गया है वो भी हमारा लड़का है, मेहनत करके लेकर गया है।”