Gold Box Office Collection: अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्म गोल्ड ने दर्शकों पर अपनी चमक बिखेर दी है। इसके बाद दर्शक फिल्म देखने के लिए काफी उतावले हैं। ऐसे में अक्षय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। अपने 13वें दिन में भी फिल्म काफी अच्छा पैसा बटोर रही है। इसी के साथ ही अक्षय कुमार की ये फिल्म भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है।

जी हां, मौनी रॉय की पहली ही फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई के साथ ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म ‘गोल्ड’ ने अपने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को 1.85 करोड़ रुएप कमाए। शनिवार को फिल्म ने 3.10 करोड़ रुपए कमाए। रविवार को फिल्म गोल्ड ने 4.75 करोड़ रुपए की कमाई की। सोमवार को फिल्म ने 1.45 करोड़ रुपए कमाए। इसी के साथ ही ‘गोल्ड’ ने टोटल 100.45 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने ‘गोल्ड’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आंकडों की जानकारी देते हुए कहा- अक्षय की फिल्म 13वें दिन में 100 करोड़ रुपए कमा चुकी है। यह अक्षय की नौंवी ऐसी फिल्म है जिसने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी है।

बता दें, गोल्ड से पहले अक्षय की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’, ‘रुस्तम’, ‘जॉली एलएलबी 2’, ‘हाउजफुल 3’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘हॉलिडे’, ‘हाउजफुल’ 2 और ‘राउडी राठौड़’ फिल्में हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर गजब की एंट्री मारी और धीरे-धीरे ये फिल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गईं। अक्षय की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ ने 134.22 करोड़ रुपए की टोटल कमाई की थी।

‘रुस्तम’ ने बॉक्स ऑफिस पर टोटल 127.49 करोड़ रुपए कमाए थे। ‘जॉली एलएलबी’ ने 117 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ‘हाउसफुल 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर 109.14 करोड़ रुपए कमाए थे। ‘एयरलिफ्ट’ की टोटल कमाई रही- 128.1 करोड़ रुपए। ‘हॉलिडे’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे- 112.45 करोड़ रुपए। ‘हाउसफुल 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 106 करोड़ रुपए कमाए। वहीं ‘राउडी राठौड़’ ने बॉक्स ऑफिस पर 133.25 करोड़ रुपए कमाए थे।