साउथ के पॉपुलर एक्टर थलापति विजय पिछले काफी समय से फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) को लेकर चर्चा में हैं। इसकी रिलीज का दर्शकों और फैंस को बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में एक्शन से भरपूर इस मूवी की रिलीज के साथ ही वो इंतजार खत्म हो गया है। इसे आज यानी कि 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा चुका है। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होते ही छा गई है। सोशल मीडिया पर यूजर्स मूवी को लेकर खूब रिएक्शन दे रहे हैं। एक्शन से भरपूर इस फिल्म को हिंदी में रिलीज नहीं किया गया है। ऐसे में चलिए बताते हैं इसे लोगों से कैसा रिस्पांस मिल रहा है।

थलापति विजय की फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) में उनके साथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन भीं हैं। दोनों की जोड़ी को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है। रिलीज के पहले दिन ही लोगों ने इसे ब्लॉकबस्टर बता दिया है। फिल्म की छोटी-छोटी क्लिप को एक्स यानी कि ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है।

अब अगर फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ को लेकर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक यूजर ने लिखा, ‘बॉक्स ऑफिस मोंस्टर।’ इसके साथ ही यूजर ने दावा किया, ‘फिल्म ओपनिंग डे पर 100-120 करोड़ का बिजनेस करने वाली है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ब्लॉकबस्टर। बधाई हो अन्ना थलापति विजय। ये फिल्म 100 से 120 करोड़ ओपनिंग डे पर कमा लेगी।’ तीसरे ने लिखा, ‘आप लोगों को The Greatest Of All Time देखने आने से पहले कोई फिल्म देखने की ज़रूरत नहीं है, बस आएं और आनंद लें!! यह सब तुम्हारा है!!! आइए सिनेमाघरों में अपना #थलपति का जश्न मनाएं!’

इसके अलावा एक अन्य यूजर ने फिल्म को लेकर लिखा, ‘फिल्म का पहला हाफ फायर है और दूसरा हाफ उससे भी ज्यादा फायर है। गोट ब्लॉकबस्टर है। इसके जोनर और स्क्रीनप्ले कमाल का है। इससे ज्यादा सेटिस्फाई आप किसी और मूवी से नहीं होंगे।’ वहीं, एक यूजर ने फिल्म को चार स्टार दिया है। साथ ही फिल्म को अमेजिंग और रेसी बताया है। विजय की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

100 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग करेगी फिल्म?

फिल्म GOAT की पहले दिन की कमाई की बात की जाए तो ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि फिल्म 100 करोड़ से साथ ओपनिंग कर सकती है। इसका एडवांस बुकिंग कमाल की रही थी। इसने एडवांस बुकिंग में फिल्म ने 50 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। अगर ऐसा होता है तो ये तमिल की इस साल 2024 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग होगी। फिल्म को भले ही हिंदी में नहीं रिलीज किया गया है लेकिन ये नया रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है।