Goat OTT Release: साउथ सिनेमा में इस समय एक से बढ़कर एक फिल्में देखने को मिल रही हैं, जो आते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही हैं। हाल ही में थलापति विजय की ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) रिलीज हुई, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। यह मूवी अभी तक सिनेमाघरों में करोड़ों का बिजनेस कर चुकी है। अब बहुत से लोग इसके ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।
ऐसे में अब इसके ओटीटी रिलीज को लेकर नया अपडेट सामने आया है। चलिए जानते हैं कि वेंकट प्रभु के निर्देशन में बनी यह मूवी कब और कहां ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं।
बिना अनकट के रिलीज होगी गोट?
दरअसल, एक प्रमुख तमिल मीडिया आउटलेट के साथ एक बात करते हुए डायरेक्टर ने यह शेयर किया था कि गोट का रनटाइम लंबा था। उन्होंने बताया कि थलपति विजय स्टारर इस फिल्म का ओरिजनल रनटाइम 3 घंटे और 20 मिनट था, लेकिन थिएट्रिकल लेंथ आवश्यकताओं की वजह से इसके 18 मिनट से अधिक फुटेज को ट्रिम करना पड़ा।
ऐसे में अब जब यह फिल्म ओटीटी पर दस्तक देगी, तो इसे अनकट के साथ रिलीज किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मेकर्स प्लानिंग कर रहे हैं कि थिएटर रिलीज के बाद हटाए गए सीन को लाया जाए, जो 18 मिनट से ज्यादा लंबे हैं।
कहां दस्तक देगी मूवी
बता दें कि यह फिल्म आने वाले दिनों में नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे सकती है। दरअसल, इस मूवी के पोस्टर और प्री क्रेडिट सीन में नेटफ्लिक्स का नाम देखने को मिल रहा है। ऐसे में यह साफ है कि ये मूवी इसी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आएगी। हालांकि, अभी मूवी को रिलीज हुए सिर्फ 7 दिन हुए हैं। ऐसे में यह फिल्म लगभग 2 महीने बाद ओटीटी पर आ सकती है।
फिल्म ने किया कितना कलेक्शन
बता दें कि यह मूवी 5 सितंबर को रिलीज थिएटर्स में रिलीज हुई है और रिलीज के 7 ही दिन में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस मूवी ने बुधवार को करीब 8 करोड़ रूपये का बिजनेस किया और अभी तक इस मूवी का कुल कलेक्शन 170 करोड़ के पार जा चुका है। आने वाले दिनों में यह मूवी कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है। वहीं, वर्ल्डवाइड इस मूवी ने 300 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
