Movie Release October: सितंबर का महीना खत्म हो गया है और इस महीने में कई फिल्मों ने ओटीटी पर दस्तक दी, जिन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। अब अक्टूबर शुरू होने वाला है और आने वाले महीने का पहला हफ्ता ही अपने साथ एक से बढ़कर एक फिल्में ओटीटी पर लेकर आ रहा है। अक्टूबर के पहले हफ्ते में ‘द ट्राइब’ से लेकर ‘गोट’ और ‘सीटीआरएल’ तक कई मूवी आने वाली हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में।

गोट

वेंकट प्रभु के निर्देशन में बनी विजय थलापति स्टारर फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ यानी ‘गोट’ ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इकोनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, यह मूवी ‘गोट’ पहले नवरात्रि यानी 3 अक्टूबर के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है। ऐसे में फैंस अब इसे लेकर उत्साहित हो गए हैं। बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने खूब कमाई की है।

CTRL

अनन्या पांडे स्टारर फिल्म CTRL को लेकर लोगों के बीच एक अलग ही हाइप बना हुआ है। कुछ दिनों पहले ही इस मूवी का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। अब 4 अक्टूबर के दिन यह मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने के लिए तैयार है। बता दें कि फिल्म में एआई की पावर को दिखाया गया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने आईफा में भी इसको लेकर बात की थी।

अमर प्रेम की प्रेम कहानी

‘अमर प्रेम की प्रेम कहानी’ इस मूवी में आपको एक अलग ही लव स्टोरी देखने को मिलने वाली है। बता दें कि इसमें किसी लड़का-लड़की की नहीं, बल्कि दो लड़कों की प्रेम कहानी दिखाई गई है। इस मूवी को भी 4 अक्टूबर के दिन जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है। फिल्म में आदित्य सील, सैमी जोनास हेनी, सनी सिंह और प्रनूतन बहल लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं।

द ट्राइब

करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस की गई यह मूवी ‘द ट्राइब’ इन्फ्लुएंसर्स की कहानी दिखाती है। फिल्म में दर्शकों को देखने को मिलने वाला है कि कैसे कुछ इन्फ्लुएंसर्स लॉस एंजेलिस जाते हैं और वहां अलग-अलग तरह के कंटेंट शूट करते रहते हैं। इस मूवी को फैंस 4 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

द सिग्नेचर

अनुपम खेर स्टारर मूवी ‘द सिग्नेचर’ मराठी फिल्म ‘अनुमती’ की हिंदी रीमेक है। यह मूवी भी 4 अक्टूबर ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। दर्शक इसे जी5 पर आसानी से देख सकते हैं। बता दें कि फिल्म में महिमा चौधरी, नीना कुलकर्णी, अन्नू कपूर और रणवीर शौरी भी अहम भूमिका में हैं।