गोवा पुलिस ने चपोली डैम पर अश्लील वीडियो शूट करने के आरोप में चर्चित एक्ट्रेस पूनम पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल विजय सरदेसाई की गोवा फॉरवर्ड पार्टी की महिला इकाई ने पूनम पांडे पर गोवा के चपोली डैम पर अश्लील वीडियो शूट करने का आरोप लगाया था। पूनम पांडे को नॉर्थ गोवा के एक पांच सितारा होटल से गिरफ्तार किया गया है। पीटीआई के ट्वीट के मुताबिक, ‘अभिनेत्री पूनम पांडे को कथित तौर पर सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण करने और तटीय राज्य गोवा में अश्लील वीडियो शूट करने के आरोप में गोवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।’

बुधवार को इस मामले में गोवा पुलिस ने पूनम पांडे पर एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में पूनम पांडे के अलावा अश्लील वीडियो शूट करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई थी। पूनम पांडे की अश्लील वीडियो मामले में दो पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है। इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ अब गोवा का गृह विभाग जांच करेगा। इस चर्चित अश्लील वीडियो मामले में गोवा फॉरवर्ड पार्टी और कांग्रेस ने सरकार से कार्रवाई की मांग की थी।

पति सैम बॉम्बे पर भी लगाया था मारपीट का आरोप- कुछ दिन पहले भी पूनम पांडे विवादों में आई थीं। पूनम पांडे ने कुछ महीने पहले ही अपने ब्वॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी की है। शादी के कुछ दिन बाद पूनम पांडे ने सैम बॉम्बे पर मारपीट का आरोप लगाया था और पुलिस ने सैम बॉम्बे को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि बाद में पूनम और सैम बॉम्बे के बीच समझौता हो गया और इसके बाद सैम बॉम्बे को बेल मिल गई थी। इसके बाद से पूनम पांडे अपने पति सैम बॉम्बे के साथ नज़र आ रही हैं।

 

लॉकडाउन का उल्लंघन करने की वजह से भी हुई थीं गिरफ्तार- एक्ट्रेस पूनम पांडे का विवादों से पुराना नाता है। यह पहला मौका नहीं है जब पूनम पांडे को गिरफ्तार किया गया हो। इससे पहले लॉकडाउन के उल्लंघन के कारण भी पूनम पांडे को गिरफ्तार किया गया था। पूनम पांडे लॉकडाउन के दौरान अपने दोस्तों के साथ बीएमडब्ल्यू कार में घूम रही थीं, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था। इस मामले में पुलिस ने उनकी कार भी जब्त कर ली थी।