पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला पर बनी फिल्म इस वक्त चर्चा में है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे उनकी और दूसरी पत्नी अमरजोत की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। इसी तरह पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को भी गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया था। इनके अलावा परमीश वर्मा पर भी जानलेवा हमला हो चुका है। पंजाबी सिंगर अक्सर क्रिमिनल गैंग का निशाना बनते हैं, जो उनसे पैसे वसूलते हैं और उनके करियर को खत्म करने की कोशिश करते हैं। पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल को भी इस तरह की धमकी मिल चुकी है। इसके बारे में गिप्पी ग्रेवाल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बात की और बताया कि इन सबसे उन्हें डर नहीं लगता।

गिप्पी ने कहा, “डर बिल्कुल नहीं लगता। हर प्रोफेशन में कुछ प्लस और माइनस होता है। आपके साथ किसी भी पेशे में कोई भी घटना हो सकती है या किसी के भी साथ कुछ भी हो सकता है। सिंगर का कहना है कि वह इस तरह की चीजों से नहीं डरते। बता दें कि उन्हें गैंगस्टर दिलप्रीत दहन से धमकियां मिली थीं, ये वो ही गैंगस्टर है जिसने परमीश वर्मा पर हमला किया था।

गिप्पी ग्रेवाल ने बताया कि आर्टिस्ट में अपने म्यूजिक को लेकर जुनून होता है, वो इस तरह की धमकियों के कारण अपने सपनों से दूर नहीं भाग सकते। “जो चीजें हो रही हैं आप उन्हें टाल नहीं सकते। लेकिन आप सतर्क रह सकते हो। हम इसी चीज के लिए पैदा हुए हैं, हम यहीं करेंगे, हम कहीं और भी चले जाते हैं तो फिर वापस आ जाते हैं। जहां आपका दिल है वहां काम करना चाहिए।”

इसके साथ ही गिप्पी ने अमर सिंह चमकीला के किरदार को निभाने पर दिलजीत दोसांझ के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि मेकर्स ने दिलजीत को फिल्म में लेकर बिल्कुल ठीक किया। उन्होंने कहा, “उन्होंने दिलजीत को कास्ट करके सही किया। अगर उन्होंने उन्हें कास्ट नहीं किया होता तो हम फिल्म से जुड़ नहीं पाते। किसी से भी पहले यह फिल्म पंजाबी दर्शकों के लिए बनाई गई थी।”

बता दें कि गिप्पी ग्रेवाल से पहले पंजाबी सिंगर्स को मिलने वाली धमकियों को लेकर इंडियन कैनेडियन सिंगर एपी ढिल्लों ने भी बात की थी। उन्होंने कहा था कि कलाकारों को अक्सर नफरत भरे कमेंट्स, धमकियां और नेगेटिव बातें सुननी पड़ती हैं।