कपिल शर्मा के लिए पिछला एक साल काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। जहां प्रोफेशनल स्तर पर उन्हें कुछ नाकामियां देखने को मिली वहीं उनके साथ कुछ विवाद भी जुड़े हालांकि उनकी पर्सनल लाइफ में एक नया चैप्टर जुड़ने जा रहा है। कपिल ने गर्लफ्रेंड गिन्नी से अपनी सगाई की बात पिछले साल मार्च में कुबूल की थी। इसके बाद उन्होंने गिन्नी को ट्वीट के जरिए अपने फैन्स से रू-ब-रू कराया था। अब जल्द ही कपिल गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ शादी करने जा रहे हैं। गिन्नी ने अपनी लव स्टोरी के बारे में डीएनए इंडिया से खास बातचीत की।
गिन्नी ने बताया, मैंने कपिल को सबसे पहले पंजाब में अपने कॉलेज में देखा था। उस दौरान थियेटर ऑडिशन्स हो रहे थे और वे मेरी एक्टिंग स्किल्स से काफी इंप्रेस लग रहे थे। चूंकि वो मेरे कॉलेज में नाटक डायरेक्ट किया करते थे तो ऐसे में हमारी काफी मुलाकात होने लगी थी और इसके बाद ही मुझे एहसास हुआ कि मैं कपिल को पसंद करने लगी हूं। कॉलेज के दिनों में मैं कपिल के लिए घर का खाना लेकर आती थी। हां, थोड़ी बहुत मदद मैं मम्मी से भी लिया करती थी।
उन्होंने कपिल की खासियतों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘कपिल की सबसे खास बात मुझे ये लगती है कि वे हमेशा मेरे चेहरे पर स्माइल ले आते हैं। मुझे अगर गुस्सा भी आ रहा होगा तो उन्हें पता होगा कि मुझे कैसे खुश करना है। जब भी हम कभी किसी गंभीर मुद्दे पर बात कर रहे होते हैं तो वे मेरी बात को ध्यान से सुनते हैं। मुझे ये बात भी बेहद पसंद है कि कपिल एक फैमिली मैन हैं। वे अपनी बहन और मां की बेहद इज़्ज़त करते हैं।’
गिन्नी ने आगे कहा, ‘पिछला एक साल कपिल के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। जब आप किसी को प्यार करते हैं तो ज़ाहिर है आप उन्हें हमेशा खुश देखना चाहते हैं। उनके बुरे समय में उनका परिवार और मैं हमेशा कपिल के साथ खड़े रहे। मैं हमेशा प्रार्थना करती थी कि उनका ये बुरा दौर जल्द समाप्त हो जाए। कपिल की विल पावर बेहद मजबूत है और वे बेहद टैलेंटेड और मेहनती हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि वे ज़ोरदार वापसी करेंगे।’