दिग्गज एक्ट्रेस रेखा स्टार प्लस के लोकप्रिय शो ‘गुम है किसी के प्यार में’खास एंट्री करने वाली हैं। वह इस शो के नए सफर में दर्शकों को कलाकारों से रुबरू करवाएंगी। शो का प्रोमो आ चुका है, जिसमें रेखा पेंटिंग बनाते हुए प्यार और रिश्ते में सम्मान की बात करती दिख रही हैं। वह एक रिश्ते में सम्मान के महत्व को बता रही हैं और प्यार की मुश्किलों के बारे में अपने विचार भी बता रही हैं। वह ये भी बता रही हैं कि कई बार हमें परिवार के लिए अपने प्यार का बलिदान भी करना पड़ता है।

प्रोमो की शुरुआत पेंटिंग करते हुए रेखा की आंखों के साथ होती है। वह कहती हैं,”किसी को सब मिल गया, जो मिली मोहब्बत में शिद्दत हमें तो रब मिल गया। जो मिले मोहब्बत में इज्जत…कहते हैं कि पहले जरूरत है मोहब्बत और मोहब्बत की पहली शर्त है इज्जत। कोई किसी को दिलो जान से चाहता है लेकिन खानदानी इज्जत की खातिर उसे अपनाना पड़ता है किसी और को। पलभर में अनचाहा रिश्ता फर्ज बन जाता है और प्यार एक कर्ज। दिल फिर तड़पेंगे इंतजार में…आखिर ये गुम है किसी के प्यार में।”

शो के डायरेक्टर सिद्धार्थ जेना ने रेखा के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात की। उन्होंने आईएएनएस को बताया,”एक लिजेंड होने के अलावा, उनमें एक अठारह वर्षीय लड़की का दिल भी है। रेखाजी एक निर्देशक की ड्रीम एक्ट्रेस हैं। जब मुझे पता चला कि मुझे रेखाजी को डायरेक्ट करना है तो मैं बहुत उत्साहित हो गया। कड़ी मेहनत, जुनून और समर्पण ही सफलता की कुंजी है। कुछ भी आसानी से नहीं मिलता। इस उम्र में, वह एकदम फिट हैं, और मुझे पता है कि यह अब कोई पहेली नहीं है।”

शो में ईशान की भूमिका निभाने वाले शक्ति अरोड़ा ने कहा, “रेखाजी के साथ स्क्रीन साझा करना बेहद सम्मान की बात है। मैंने उनकी सभी फिल्में देखी हैं और हमेशा से उनके अभिनय और उर्दू भाषा पर उनकी पकड़ का प्रशंसक रहा हूं।”

“गुम हैं किसी के प्यार में को राजेश राम सिंह, पिया बाजपेयी, प्रदीप कुमार और शैका परवीन प्रोड्यूसर किया है। यह शो स्टार प्लस पर सोमवार से रविवार रात 8 बजे प्रसारित होता है।