बार्क की साल 2023 के 10वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी की है, जिसमें एक बार फिर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ ने बाजी मार ली है। ‘गुम है किसी के प्यार में’ भी पीछे नहीं रहा, ये शो दूसरे पायदान पर ही है। वहीं बात अगर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की करें तो इस शो की टीआरपी पहले से गिर गई है। इस हफ्ते ये शो तीसरे नंबर पर है। ‘इमली’ और ‘फालतू’ टॉप पांच शोज की सूचि में शामिल हैं। वहीं सबका पसंदीदा शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 8वें नंबर पर है। हम आपको इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट के टॉप पांच में शामिल सीरियल के बारे में बताने जा रहे हैं।
अनुपमा/Anupamaa
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो ‘अनुपमा’ अक्सर पहले पायदान पर रहता है। इस शो को शुरू हुए तीन साल होने वाले हैं, लेकिन इसकी लोकप्रियता कम होने का नाम नहीं ले रही है। शो के नए-नए ट्रैक दर्शकों को खूब पसंद आते हैं। इस हफ्ते शो टीआरपी के मामले में टॉप पर है।
गुम है किसी के प्यार में/Gum Hai KisiKey Pyar Mein
नील भट्ट और आयशा सिंह स्टाटर लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इस वक्त टॉप टू पर चल रहा है। इस शो में हर्षद अरोड़ा की एंट्री हुई है, जिसके बाद ये और भी दिलचस्प हो गया है। इस शो को दर्शक अब और भी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हालांकि पिछले हफ्ते भी ये शो दूसरे नंबर पर ही था और इस हफ्ते भी शो की टीआरपी उतनी की उतनी ही रही।
ये रिश्ता क्या कहलाता है/Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इस वक्त टीवी के सबसे पुराने शोज में से एक है। ये सीरियल साल 2009 में शुरू हुआ था और आज भी इसकी लोकप्रियता उतनी ही है। फिल्म को इस हफ्ते 2.4 रेटिंग मिली है, जिसके बाद ये शो तीसरे नंबर पर है।
इमली/Imlie
‘इमली’ सीरियल जो सुंबुल तौकीर और फहमान खान के कारण काफी चर्चा में था, अब उनके जाने के बाद धीरे-धीरे टीआरपी की लिस्ट में नीचे आता जा रहा है। इस हफ्ते शो टीआरपी में चौथे नंबर पर है। शो में हाल ही में जोहेब सिद्दीकी की एंट्री हुई है, जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि ये शो वापस ट्रैक पर आ सकता है।
फालतू/Faltu
‘फालतू’ इस हफ्ते 5वें नंबर पर है, 2.2 रेटिंग हालिस कर शो टॉप पांच में बना हुआ है। इस शो को शुरू हुए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, लेकिन शो की रेटिंग अन्य शोज के मुकाबले ठीक जा रही है।