Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Update: स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ अपने ट्विस्ट और टर्न्स की वजह से फैंस को खूब पसंद आ रहा है और टीआरपी में भी शो ने अपनी जगह मजबूत कर ली है। अब शो में ऐसा ट्विस्ट आने वाला है जिसकी वजह से एक बार फिर विराट को सई से झूठ बोलकर उसका दिल तोड़ना पड़ेगा।
खुला विनायक का राज़
विराट को पता चल जाता है कि विनायक उसका और सई का ही बेटा है जो बचपन में बिछड़ जाता है, जब सई विराट से वीनू के बारे में पूछेगी तो विराट सई का दिल तोड़ देगा और झूठ बोलते हुए कहेगा कि वीनू उसका बेटा नहीं है।
पाखी की वजह से बोला है विराट ने सई से झूठ
विराट और पाखी छुट्टियां मनाने बाहर गए हैं, वो बेबी प्लान करना चाहते हैं। मगर विराट को पता चलता है कि पाखी अब कभी मां नहीं बन सकती है। विराट सोचता है कि पाखी ने वीनू को बचपन से पाला-पोसा है और जब पाखी को पता चलेगा कि वो अब कभी मां नहीं बन सकती है और वीनू भी सई का बेटा है। सच्चाई जानकर अगर सई वीनू को ले जाएगी तो पाखी बिल्कुल अकेली पड़ जाएगी। यही सब सोचते हुए विराट सई को सच्चाई नहीं बताता है और एक बार फिर से उसे धोखा देता है। हालांकि ये सच्चाई ज्यादा दिन तक सई से छिपी नहीं रह सकेगी और जल्द ही उसे सच्चाई का पता चलेगा।
जब पाखी के सामने आएगा सच
देखना दिलचस्प होगा कि जब पाखी को पता चलेगा कि वो कभी मां नहीं बन सकती है और वीनू भी सई का बेटा है तो उस पर क्या बीतेगी?