Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin update: ‘गुम है किसी के प्यार में’ ट्विस्ट के बाद ट्विस्ट आ रहा है, शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि पाखी अस्पताल से घर आ जाती है, विराट और बाकी घरवाले उसका ख्याल रखने की कोशिश करते हैं मगर वो खुश नहीं है। घरवाले पाखी और विराट का बेड एक कर देते हैं जिससे विराट को ऐतराज नहीं होता है वो कहता है कि पाखी पास रहेगी तो वो अच्छे से उसका ख्याल रख पाएगा। लेकिन पाखी बेड पर सोने से मना कर देती है, वो कहती है कि विराट को उसका ख्याल रखने की जरूरत नहीं है वो अपना ख्याल खुद रख लेगी।

पाखी के रवैये से विराट परेशान

वहीं दूसरी तरफ सई, पाखी के बिहैवियर से परेशान है वो कहती है कि पाखी गलत सोच रही है कि विराट और उसके बीच कुछ नहीं है, विराट भी पाखी की ज्यादा केयर करता है उसकी नहीं। वहीं पाखी विराट से कहती है कि किसी भी तरह से ये बेड पहले की तरह अलग कर दो इसके अलावा उसे उसके लिए कुछ और करने की जरूरत नहीं है। पाखी, विराट से यह भी कहती है कि बस में उसने वादा किया था कि जब भी उसके प्रति जिम्मेदारी निभाने की बारी आएगी वो जिम्मेदारी निभाएगा। मगर ऐसा हुआ नहीं, इसके बाद पाखी अलग जाकर बैठ जाती है और दर्द से कराहने लगती है, विराट उसकी मदद के लिए आता है मगर पाखी उससे दूर जाने को कहती है।

पाखी को फोन करती है सई

सई, पाखी को फोन करती है और उसे समझाने की कोशिश करती है कि विराट उसकी ही ज्यादा केयर करता है। सई कहती है कि उस दिन एक्सीडेंट में विराट ने उसकी जान इसलिए बचाई क्योंकि वो पुलिस वाला है उसके सामने कोई अन्जान भी होता है तो वो उसकी जान बचाता। लेकिन पाखी कहती है कि तुमसे ज्यादा विराट को मैं समझ चुकी हूं, उसने जवाब दे दिया है और उसने किया भी वही है उसने तुम्हारी ही जान बचाई है।

विराट को याद करती है सई

सई को विराट की याद आती है और वो उसके बारे में सोचती है, उसे लगता है कि विराट यहीं है लेकिन जब उसे एहसास होता है कि ये महज सपना था तो उसकी आंखें भर आती हैं।