Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler 23rd December 2023 Episode: टीवी का पॉपुलर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में हर दिन कोई ना कोई ट्विस्ट देखने के लिए मिलता है। शो में ईशान, ईशा और शांतनु के किरदार को लोग काफी पसंद करते हैं। ऐसे में अब इसके अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट देखने के लिए मिलने वाला है, जिसे सुनने के बाद ईशान को तगड़ा झटका लगेगा। वहीं, शांतनु और ईशा इंटरव्यू में जाने वाले हैं, जिसके बाद ईशा को भी एक झटका लगने वाला है।
दरअसल, अब तक हमने देखा कि रीवा की मां गुस्से में ईशान को कॉल करके बता देती हैं कि आखिर वो किस वजह से उसे छोड़कर जाने पर मजबूर हुई थीं। अब इस सच को जानने के बाद ईशान काफी शॉक्ड होने वाले हैं। दूसरी ओर, शांतनु ईशान को अपने और ईशा के साथ इंटरव्यू में चलने के लिए कहता है। इस दौरान यशवंत उस पर भड़कते हुए नजर आता है। ईशान भी कहता है कि जैसा यशवंत कहेगा वो वैसा ही करेगा। अब आने वाले एपिसोड में नया ट्विस्ट देखने के लिए मिलने वाला है।
शनिवार को आने वाले एपिसोड में देखने के लिए मिलने वाला है कि शांतनु और ईशा का इंटरव्यू टीवी पर दिखाया जाएगा। दोनों से कॉलेज के मुद्दों को लेकर कई सवाल किए जाएंगे। ऐसे में सवि और उसका परिवार ईशा को टीवी पर देख बहुत खुश दिखेगा। वहीं, इंटरव्यू दे रही ईशा इस बात का जरा भी अंदेशा होता है कि उन्हें एक बड़ा झटका लगने वाला है।
सवि करेंगी ईशा की तारीफ
जहां एक तरफ आप ईशा को इंटरव्यू देते हुए देखेंगे वहीं दूसरी तरफ सवि से बात करने के लिए कॉलेज में दूसरे कैमरा पर्सनल पहुंचेंगे। इस दौरान उनसे ईशा को लेकर सवाल किए जाएंगे तो वो अपनी भावनाएं व्यक्त करेंगी। वो कहती दिखने वाली हैं कि वो ईशा मैम के लिए अपनी फीलिंग्स को शब्दों में बयां करने वाली हैं। सवि कहेगी कि ईशा उनकी न सिर्फ गुरू हैं, बल्कि उसके लिए वह उसकी दोस्त, मां और सबकुछ हैं। सवि शांतनु की भी तारीफ करेगी।
ईशान की एंट्री पर लगेगा ईशा को झटकेगा
इंटरव्यू के दौरान ईशा को तगड़ा झटका लगने वाला है। इस दौरान एंकर शांतनु कहेंगी कि वो उन्हें एक खास शख्स से मिलाने जा रही हैं। ये शख्स कोई और नहीं, बल्कि भोसले कॉलेज के प्रोफेसर और आपके बेटे ईशान भोसले हैं। ईशान का नाम सुनते ही ईशा चौंक जाएंगी। अक्का साहिब को इस बारे में जैसे ही पता चलता है कि ईशान भी इंटरव्यू का हिस्से बनने गया है तो वो भी इससे दंग रह जाएगी। हालांकि, अभी तक इंटरव्यू में ईशान की इंटरव्यू एंट्री को नहीं दिखाया गया है।
ईशान का होगा एक्सीडेंट
उधर, ईशान रीवा की मां के बताए सच को सुनने के बाद परेशान दिखेगा। उसे कुछ समझ नहीं आ रहा हो गा कि अब क्या करना चाहिए। ईशान, रीवा की सारी यादों और उसकी बातों को यादकर करते हुए सड़क पर चल रहा होगा। वो रीवा की यादों में इतना खो जाने वाला है कि उसे गाड़ियों के हॉर्न तक नहीं सुनाई देंगे। ऐसे में उसका एक कार से एक्सीडेंट होने वाला है। लेकिन, इस दौरान वो बाल-बाल बच जाएगा।