Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist: टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ का ट्विस्ट दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है तभी तो शो ने टीआरपी के मामले में ‘अनुपमा’ को कड़ी टक्कर दी है। जहां अनुपमा को 2.7 रेटिंग मिली है वहीं गुम है किसी के प्यार को 2.6 रेटिंग मिली है। शो में सई, विराट और पाखी के बीच चल रहे लव ट्रायंगल ने फैंस को शो से बांधकर रखा है। कई बार शो के फैंस सई के साथ होने वाले भेदभाव के लिए शो की आलोचना भी करते हैं लेकिन टीआरपी में फिर भी यह शो बना रहता है।
खाई में गिर जाएगी पाखी
हाल ही में हमने देखा कि स्कूल पिकनिक से लौट रही बस का एक्सीडेंट हो जाता है और विराट, सई को तो बचा लेता है लेकिन उसे पाखी का होश नहीं रहता है, पाखी बस में बेहोश पड़ी रहती है उसे होश आता है और वो बस से देखती है कि विराट, वीनू और सवि सभी सई की केयर करने में लगे हैं, उसे झटका लगता है कि उसके बारे में किसी को याद भी नहीं है।
बस नीचे की तरफ गिरने लगती है और पाखी को अपने पुराने दिन याद आने लगते हैं, लेकिन वो विराट को आवाज भी नहीं देती है और बस के साथ नीचे खाई में गिर जाती है। उधर घरवाले विराट से कहते हैं कि उसे मान लेना चाहिए कि पाखी अब इस दुनिया में नहीं है।
कल क्या आएगा?
आने वाले एपिसोड में दिखाएंगे कि सई, पाखी को ढूंढ़ने निकलती है और वहां उसे पाखी बेहोश दिखती है। वो पाखी की तरफ बढ़ने ही वाली होती है कि सामने से मगरमच्छ आता दिखता है, देखना दिलचस्प होगा कि क्या सई, पाखी को बचाने में कामयाब होगी? खबरों के मुताबिक पाखी की जान तो बच जाएगी मगर उसकी याद्दाश्त चली जाएगी।