Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। जहां विराट एक बार फिर सई से झूठ बोलेगा वहीं सई विराट को अपने बेटे वीनू की पुण्यतिथि पर इनवाइट करेगा। विराट को पता है कि उसका बेटा जिंदा है ऐसे में ये सुनकर उसके पांव के नीचे से जमीन खिसक जाती है।

सई से फिर झूठ बोलेगा विराट

सई अपने बेटे वीनू का सच जानना चाहती है, वहीं विराट उससे एक बार फिर से उससे झूठ बोलता है। सई अपनी बेटी सवि को छोड़ने स्कूल जाती है उसे लगता है कि वहां विराट से मिल लेगी मगर वहां उसकी मुलाकात पाखी से होती है, पाखी, सई से उसका हाल चाल लेती है और उसके हाथ में लगी चोट के बारे में पूछती है। वहीं विराट का फोन आता है और सई उससे मिलने को कहती है। विराट सई को स्कूल के पास वाले कैफे में मिलने को कहता है। वहां विराट, सई से झूठ बोलता है और कहता है कि उसका वीनू इस दुनिया में नहीं है। ये सुनकर सई टूट जाती है और रोने लगती है वो विराट को गले लगाती है और विराट भी अपने आंसू नहीं रोक पाता है।

विराट-सई को हग करता देख पाखी को होगी जलन

विराट, सई को गले लगाता है और उसे सहानुभूति देता है क्योंकि वो चाहकर भी सई से वीनू का सच नहीं बता पाता है। दूसरी तरफ पाखी वहां आ जाती है वो विराट और सई को ऐसे देखती है तो उसे बहुत जलन होती है। उसी समय विराट, सई से कहता है कि उस दिन अगर वो सई को रोक लेता तो आज वीनू, सवि और वो दोनों सब एक परिवार होते। पाखी ये सब सुनकर रोने लगती है और कहती है कि विराट उसके साथ ऐसा कैसे कर सकता है।

वीनू की पुण्यतिथि पर विराट को इनवाइट करेगी सई

सई को लगता है कि वीनू अब इस दुनिया में नहीं है, वो विराट से मिलती है तो उसे कहती है कि क्या इस बार वो वीनू की पुण्यतिथि वाली पूजा में उसके साथ होगा। ये सुनकर विराट के पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाती है, क्योंकि उसे पता है कि उसका वीनू जिंदा है और बेटे के जीते जी वो कैसे वीनू की पुण्यतिथि कर सकता है।