Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: ‘गुम है किसीके प्यार में’ टीवी शो अपने जबरदस्त ट्विस्ट के लिए जाना जाता है, लेकिन अब शो में अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। शो में दिखाया जाएगा कि पाखी और सई दोनों की जान खतरे में है लेकिन विराट किसी एक को ही बचा पाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि विराट अपनी कौन सी पत्नी की जान बचाता है।

पाखी होगी विराट से नाराज

शो के पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि विराट, पाखी और सई अपने बच्चों के साथ बच्चों के स्कूल की पिकनिक में गए हैं, वहां विराट अपनी पत्नी पत्रलेखा से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे पाएगा, वहीं सई और विराट एक दूसरे से जुड़े सभी सवालों के सही-सही जवाब देंगे, जिसे देखकर पाखी को बहुत बुरा लगेगा। पाखी इस बात के लिए विराट से लड़ती भी है कि उसे अपनी बीवी के बारे में कुछ भी नहीं पता है।

धर्मसंकट में फंसा विराट

वहीं आने वाले एपिसोड के प्रोमो में जो दिखाया गया है, वो काफी एंटरटेनिंग होने वाला है। दरअसल स्कूल पिकनिक से लौट रही बस का एक्सीडेंट हो जाता है और इस एक्सीडेंट में विराट की एक्स वाइफ सई और दूसरी पत्नी पत्रलेखा दोनों ही फंस जाती हैं और एक गलती से दोनों की जान जा सकती है। दोनों बस के दरवाजे से लटक जाती हैं और नीचे खाई है, सई और पाखी दोनों ही विराट को मदद के लिए बुलाती हैं।

विराट दोनों को देखकर परेशान हो जाता है, वो किसे बचाए और किसे मरने के लिए छोड़ दे।

विराट-पाखी के लिए जान कुर्बान कर देगी सई?

खबरों के मुताबिक सई, विराट और पाखी के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने का सोचती है और हाथ छोड़कर खाई में गिर जाती है। खबर है कि सई की मौत नहीं होगी बल्कि उसकी याद्दाश्त चली जाएगी।