स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है। इस शो में मुख्य किरदार निभाने वाले ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट असल जिंदगी में शादीशुदा हैं। फैन्स को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आती है। ये कपल आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहता है। दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी मजे से बिता रहे हैं। साथ ही वो अक्सर एक-दूसरे की पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स भी करते हुए भी नजर आते हैं।
इसी बीच अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा ने हाल ही में अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जो फनी होते हैं। इस वीडियो को देख उनके फैन्स हंसते-हंसते लोट-पोट हो रहे हैं। दरअसल ऐश्वर्या शर्मा ने श्रीवल्ली डांस रील चैलेंज लिया है और इस गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अल्लू अर्जुन के हुक स्टेप करने का प्रयास कर रही हैं और कहती हैं जब वो एक भारी साड़ी पहनती है तो वो इस तरह डांस करती हैं।
अभिनेत्री ने अपने इस वीडियो के साथ कैप्शन देते हुए लिखा है ‘जब भी मैं भारी साड़ी पहनती हूं और मेरा कंधा कहता है माफ कर दे बहन बहुत भारी’। वहीं उनके इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए नील भट्ट ने लिखा है ‘हाहाहाहाहा वजन है !!! साड़ी का’।
ऐसा लगता है कि ऐश्वर्या को ये मजाकिया नहीं लगा। उन्होंने नील के कमेंट का जबाव देते हुए कहा ‘आप मुझे रोज देखते हैं.. बेहतर होगा कि आप मुझसे न पूछें। इसके साथ उन्होंने बहुत सारे गुस्से वाले इमोटिकॉन्स भी शेयर किए।
ऐश्वर्या शर्मा के इस वीडियो को देख फैन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। उनके एक फैन ने लिखा है ‘बहुत ही क्यूट’, तो दूसरे ने लिखा है ‘जब भी मैं आपको देखता हूं, मुझे ऐसा लगता है कि मैं इस धरती की सबसे खूबसूरत परी को देख रहा हूं’। तो किसी ने मजाकियां अंदाज में कहा ‘अपने कंधे की समस्या को बचाने के लिए, आपको हल्के वजन की साड़ी पहननी होगी, कृपया आप हर दिन हर समय हर समय बहुत सुंदर और अच्छी दिखें’।
