Ghoomer Movie Release and Review Highlights: सिनेमाघरों में ‘गदर 2’ और ‘OMG 2’ का बॉक्स ऑफिस पर अभी बोलबाला कम नहीं हो पाया है। इसी बीच अब अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ‘घूमर’ (Ghoomer) रिलीज हो गई है। ये सच्ची घटना पर आधारित है। इसके ट्रेलर रिलीज के बाद से फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब वो घड़ी आ गई है, जब फिल्म को रिलीज कर दिया गया है। इसमें जूनियर बच्चन ने एक क्रिकेट कोच का रोल प्ले किया है। इसमें उनके साथ लीड एक्ट्रेस सैयामी खेर हैं। उनके अलावा फिल्म में शबाना आजमी और अंगद बेदी भी हैं। इसके डायरेक्टर आर बाल्की हैं। ऐसे में अगर आप भी इस स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी को देखने का प्लान कर रहे हैं तो इससे जुड़े सभी अपडेट्स को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए।
अभिषेक बच्चन की फिल्म 'घूमर' को ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने 5 में से 3.5 स्टार रेटिंग दी है। उन्होंने इसे बेहतरीन फिल्म बताया है और जूनियर बच्चन की तारीफ की है।
#OneWordReview…#Ghoomer: INSPIRING.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 18, 2023
Rating: ⭐️⭐️⭐️½#Ghoomer is a compelling sports-drama that hits the boundary… #RBalki thinks out of the box, #Ghoomer also takes you on a journey that’s heartwarming and inspiring. #GhoomerReview#AbhishekBachchan stands tall, delivers a… pic.twitter.com/hRvZk7GwJ2
अमिताभ बच्चन ने अभिषेक की फिल्म 'घूमर' को देखने के बाद उनकी खूब तारीफ की है। उन्होंने उनके ट्वीट किया। बिग बी को जूनियर बच्चन की एक्टिंग काफी पसंद आई है। वो गौरान्वित हुए हैं।
T 4741 – Abhishek I can say this as a Father, yes, but also as a member of the fraternity we both belong to ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 17, 2023
At this young age and in the time period, you have performed in the most complex characters in film after film .. all different convincing and all successful .. ❤️
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और सैयामी खेर की फिल्म 'घूमर' (ghoomer) को रिलीज कर दिया गया है। दमदार स्टोरी और अभिनय वाली इस फिल्म को अगर देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले रिव्यू पढ़ लें…
अमिताभ बच्चन ने वीरेंद्र सहवाग का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो 'घूमर' की खूब तारीफ की है। फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले ही इसकी सेलेब्स के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इसे देखने के बाद भारतीय पूर्व क्रिकेटर इसकी तारीफ करते खुद को रोक नहीं पाए।
अभिषेक बच्चन ने फिल्म 'घूमर' को लेकर ट्वीट किया है कि इसकी टिकट एक के साथ एक फ्रीम मिल रही है।
Its #Ghoomer hour! ?️
— Abhishek ???????? (@juniorbachchan) August 17, 2023
Buy 1 Get 1 ticket FREE! Use code GHOOMER https://t.co/Uj3cc5bLLv
*T&C apply. Offer applicable in select cities#GhoomerInCinemas tomorrow #RBalki @AzmiShabana @SaiyamiKher @Imangadbedi #AnirudhSharma @vishalsinha_dop @ItsAmitTrivedi #RahulSengupta… pic.twitter.com/jFBzbVq31Z