बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता और डायरेक्टर राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में अब वो अपनी किसी मूवी को लेकर नहीं बल्कि एक पुराने मामले को लेकर मुश्किलों में फंस गए हैं। उन्हें चेक बाउंस मामले में जामनगर कोर्ट की ओर से बड़ा फैसला सुनाया गया है। कोर्ट की ओर से निर्देशक को दो साल की सजा सुनाई गई है। इतना ही नहीं उन्हें दोगुनी रकम यानी 2 करोड़ रुपए जमा करने का आदेश भी दिया है।
राजकुमार संतोषी को चेक बाउंस मामले में जामनगर कोर्ट ने शनिवार को ये सजा सुनाई। खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि डायरेक्टर ने जामनगर के व्यवसायी अशोकलाल से 1 करोड़ रुपए उधार लेने के बाद पैसे नहीं चुकाए थे, जिसके बाद अशोकलाल ने प्रोड्यूसर पर जामनगर की अदालत में केस दर्ज कराया था। इसी मामले में जामनगर कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया गया है।
2015 का है मामला
बहरहाल, अगर राजकुमार संतोषी की सजा के केस के मामले में बात की जाए तो ये मामला पुराना है। साल 2015 का है। 2019 में राज डायरेक्टर इस मामले में जामनगर कोर्ट में पेश हुए थे। इस मामले में अशोकलाल के वकील ने बताया था कि राजकुमार और अशोकलाल क्लोज फ्रेंड्स थे। 2015 में लाल ने डायरेक्टर को एक करोड़ रुपए उधार दिए थे। लेकिन, वो इस पैसे को चुका नहीं पाए और 10 लाख के 10 चेक बाउंस हो गए। ये चेक 2016 में बाउंस हुए थे।
खबरों की मानें तो जब कोर्ट में राजकुमार संतोषी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया तो वो इसमें 18 सुनवाइयों में कोर्ट नहीं पहुंचे थे। शुरुआत में कोर्ट की ओर से संतोषी को कोर्ट की ओर से कहा गया था कि उन्हें पीड़ित को 15 हजार रुपए देने होंगे। लेकिन, अब इस मामले में एक करोड़ के बदले दो करोड़ रुपए देने का फैसला सुनाया है।