जॉर्जिया एंड्रियानी ने अरबाज खान की शादी के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ी है। अरबाज और जॉर्जिया लंबे समय तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। लेकिन दोनों का रिश्ता कुछ महीनों पहले ही खत्म हुआ था और अब अरबाज ने अचानक शूरा खान से शादी कर सबको सरप्राइज दे दिया। इसपर जॉर्जिया अपना दर्द बयां किया है। उनका कहना है कि ये सब उनके लिए आसान नहीं।
जूम के साथ बात करते हुए जॉर्जिया ने कहा,”अरबाज एक अच्छे इंसान हैं। हां, हम अलग हो गए थे और अपने साथी से अलग होने का खालीपन हमेशा रहेगा। किसी को जाने देना आसान नहीं होता, क्योंकि आप एक रिश्ते में किसी से जुड़े होते हो। लेकिन जब रिश्ता खत्म हो जाए तो आगे बढ़ना पड़ता है। मैं उन्हें जीवन के दूसरे पड़ाव की तरफ बढ़ने के लिए शुभकामना देती है।”
आपको बता दें कि जॉर्जिया ने इससे पहले पिंकविला के साथ बात करते हुए अरबाज की पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि दोनों के रिश्ते में मलाइका कभी नहीं आईं। दोनों ने साल 2017 में एक दूसरे से तलाक ले लिया था।
इसक बारे में बात करते हुए जॉर्जिया ने कहा था,”मेरे मन में हमेशा उनके लिए फीलिंग्स रहेंगी। उनका मलाइका के साथ रिश्ता हमारे बीच कभी नहीं आया। मलाइका के कारण हमारे रिश्ते पर असर नहीं पड़ा। मैं जो अब हूं, मुझे किसी की गर्लफ्रेंड कहा जाता है, ये बहुत खराब लगता है। हम दोनों को पता था कि ये ज्यादा चलेगा नहीं क्योंकि हम एक दूसरे से बहुत अलग हैं।”
इस पुराने इंटरव्यू में जॉर्जिया ने कहा था कि उन्हें अपनी आजादी बहुत पसंद है और वह इसे एन्जॉय कर रही हैं। मुझे इस समय अपनी आजादी बहुत पसंद आ रही है। वास्तव में, मुझे लगता है कि आखिरकार खुशी आजादी में है – आप जो चाहें करने की आजादी और जहां चाहें वहां जाने की आजादी। यही कारण है कि मैं अब बहुत खुशहाल जीवन जी रही हूं क्योंकि मुझे यह सब करने को मिल रहा है।”