टीवी एक्टर राम कपूर की पत्नी और अभिनेत्री गौतमी कपूर हाल ही में अपनी पेरेंटिंग को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हुईं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब उनकी बेटी सिया कपूर 16 साल की हो, तो वह उसके लिए सेक्स टॉय खरीदने को लेकर भी ओपन हैं। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी। अब गौतमी ने बताया कि इस ट्रोलिंग का उनपर बुरा असर पड़ा।

हाल ही में न्यूज 18 शोशा से बातचीत में गौतमी कपूर ने इस पूरे विवाद पर खुलकर बात की और बताया कि उनकी ओपन-माइंडेड सोच को लेकर फैली नकारात्मकता ने उन्हें डिप्रेशन तक में डाल दिया। गौतमी ने कहा, “यह सब मेरे लिए बिल्कुल अचानक था। जब मैंने वह पॉडकास्ट किया था, तब उसे चार-साढ़े चार महीने हो चुके थे। लेकिन कुछ महीनों बाद अचानक एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जिसकी वजह मुझे खुद समझ नहीं आया। मैंने कोई सामान्य बयान नहीं दिया था और न ही यह कहा था कि हर मां को ऐसा करना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा, “वह उस दिन की एक बातचीत थी। मैंने अपने बच्चे, अपनी बेटी को लेकर बात की थी। उसका और मेरा रिश्ता जैसा है, वैसा है। फिर मुझे उसे लेकर सफाई क्यों देनी चाहिए? अगर समाज का कोई वर्ग मेरी बात से सहमत नहीं है, तो मुझे उससे कोई परेशानी नहीं है। मैं किसी से यह नहीं कह रही कि वे मेरी बात से सहमत हों या असहमत। मैंने जो कहा, वह एक सच्चाई के तौर पर कहा, जिस पर मैं सच में विश्वास करती हूं। राम और मेरे बच्चों के साथ हमारा रिश्ता काफी खुला और दोस्ताना है। कुछ लोग इससे सहमत होंगे, तो कुछ इसे गलत भी मान सकते हैं। यह उनका नजरिया है और मैं किसी को जज करने वाली इंसान नहीं हूं। जैसे मुझे अपनी राय रखने का हक है, वैसे ही उन्हें भी है। बात इतनी-सी है। लेकिन फिर मेरे बच्चों को इस विवाद में क्यों घसीटा जा रहा है?”

यह भी पढ़ें: सुबह 4 बजे तक जागकर धर्मेंद्र ने शूट किया था आखिरी फिल्म Ikkis का गाना, कोरियोग्राफर ने सुनाया किस्सा

डिप्रेशन में चली गई थीं गौतमी

गौतमी कपूर ने आगे कहा, “असल में मैं एक तरह की डिप्रेशन की स्थिति में चली गई थी। जब मैं अपना इंस्टाग्राम फीड देखती थी, तो आप यकीन नहीं करेंगे कि किस तरह के कमेंट्स मुझे झेलने पड़े। मेरी कई रातें बिना नींद के गुजरीं। मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था कि लोग किसी दूसरी महिला, किसी इंसान के बारे में इस तरह की बातें लिख सकते हैं। आखिरकार, मैं लगभग एक महीने तक इंस्टाग्राम से पूरी तरह गायब हो गई।”

यह भी पढ़ें: ‘अगर कोई और एक्टर होता तो शायद…’, रणवीर सिंह के ‘धुरंधर’ के किरदार को लेकर राकेश बेदी बोल गए बड़ी बात

अपने फैसला पर कही बात

विवाद पर चुप रहने के अपने फैसले को लेकर बात करते हुए गौतमी कपूर ने बताया कि इस मुश्किल समय में उनकी बेटी उनके लिए सबसे बड़ा सहारा बनी। उन्होंने कहा, “मैं समझ नहीं पा रही थी कि मुझे इस पर जवाब देना भी चाहिए या नहीं। मैंने इस बारे में राम से बात की और अपनी बेटी से भी, जो अमेरिका में रहती है। उसकी दोस्तों ने उसे कुछ रील्स भेजी थीं। उसने उनसे कहा, ‘इसमें इतनी बड़ी बात क्या है?’ मैंने उससे माफी मांगी कि उसे यह सब झेलना पड़ा। उसने मुझसे कहा कि मैं चिल करूं, यह सिर्फ इंस्टाग्राम है, सोशल मीडिया। लोग एक-दो दिन बात करेंगे और फिर भूल जाएंगे, इसे छोड़ दो। राम ने मुझसे कहा कि मैं इतनी डरी हुई क्यों हूं। जो भी पब्लिकेशन मुझसे बात करना चाहता है, मुझे उनसे खुलकर बात करनी चाहिए। लेकिन मैंने कुछ न कहने का फैसला किया। मैं चुप रही, जो कहीं न कहीं दुखद है, क्योंकि मेरे पास कहने के लिए बहुत कुछ था। लेकिन मैं और ज्यादा नेगेटिविटी नहीं चाहती थी और इस टॉक्सिक माहौल से बाहर निकलना चाहती थी।”