Pankhuri Awasthy On Pregnancy: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में वेदिका का किरदार निभा कर मशहूर हुईं पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे ने साल 2023 में ट्विन्स बच्चों का स्वागत किया। उन्होंने अपने बच्चों का नाम राध्या और रादित्या रखा, जिनका चेहरा कपल ने इसी साल फैंस को दिखाया। अब एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर कई बार दोनों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
बता दें कि हर औरत की तरह पंखुड़ी की प्रेग्नेंसी भी काफी मुश्किल भरी रही थी और इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया था। रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने बताया था कि जब उन्हें पता चला कि वह ट्विन्स बच्चों को जन्म देने वाली हैं, तो उनका रिएक्शन कैसा था। इसके साथ ही पंखुड़ी ने प्रेग्नेंसी से जुड़ी कई अन्य बातें भी शेयर की थीं।
ब्लीडिंग देखकर डर गई थीं पंखुड़ी
टीवी एक्टेस रुबीना दिलैक से बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि पहले स्कैन में देरी हो गई थी और फिर 12 हफ्ते में उनको पेट के निचले हिस्से में भयंकर दर्द शुरू हो रहा था। इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि कभी-कभी गर्भावस्था में आपको कब्ज भी हो जाता है। मुझे लगा कि शायद ऐसा ही कुछ होगा। 6 बजे का समय था और मैं उठी और लूप पर गई। मैंने ब्लीडिंग देखी और डर गई ऐसा लगा जैसे कोई झटका लगा हो। मैं रोने लगी, क्योंकि इसका मतलब सिर्फ एक ही चीज है।
गौतम से कही थी ये बात
इसके बाद एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मैं गौतम के पास गई, वह सो रहा था और मैंने उसे जगाया। मैंने उसे कहा कि आपको अभी डॉक्टर को बुलाने की जरूरत है। ये सुनने के बाद गौतम ने मुझसे पूछा क्या हुआ और मैं बस रो रही थी। कुछ भी एक्सप्रेस नहीं कर पा रही थी। मैंने कहा कि आपको बस उनसे बात करनी है, इसलिए मैंने किसी को नहीं बताया, लेकिन जाहिर है मैं रो रही थी।
हनुमान चालीसा का किया पाठ
इसके बाद मैंने हनुमान चालीसा लिया और सोचा कि मैं 100 या कम से कम 50 बार हनुमान चालीसा कर लूंगी। फिर गौतम ने कहा कि थोड़ी देर सो जाओ, डॉक्टरों ने तुम्हें आराम करने के लिए कहा है, इसलिए मैं लेट गई। मैंने हनुमान चालीसा को अपने पेट पर रखा और मैं लगातार पढ़ रही थी। गौतम बीच-बीच में सो गया, लेकिन मैं रो रही थी और मेरा हनुमान चालीसा चल रहा था।
डॉक्टर की बात सुन ऐसा था रिएक्शन
इसके बाद डॉक्टर ने मुझसे कहा कि अरे सुन तो लो। मैं तुम्हें बधाई नहीं दे सकता, क्योंकि मुझे तुम्हें दो बार बधाई देनी होगी। ये सुनने के बाद मैंने कहा क्या और हम काफी खुश हुए।