टीवी की पॉपुलर जोड़ी गौतम रोडे (Gautam Rode) और एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) अपने पहले बच्चे के लिए काफी एक्साइटेड हैं। दोनों शादी के पांच साल बाद अपने पहले बच्चे के पैरेंट्स बनने वाले हैं। इसकी जानकारी कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी थी, जिसमें सरस्वतीचंद्र फेम एक्टर की पत्नी को बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया था। ऐसे में अब पंखुड़ी ने खुलासा किया है कि वो शादी के दो साल बाद ही मां बनना चाहती थीं मगर PCOD (पीरियड्स की अनियमितता) की वजह से नहीं बन पाईं।

टीवी सीरियल ‘रजिया सुल्तान’ फेम एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में प्रेग्नेंसी से जुड़ी बातें साझा की है। उन्होंने प्रेग्नेंसी को लेकर अपने पहले रिएक्शन के बारे में बात करते हुए बताया कि ‘PCOD उनकी प्रेग्नेंसी में रोड़ा बन गया था। इसकी वजह से पीरियड्स में अनियमितता झेलनी पड़ती थी। इसकी वजह से उन्होंने सबकुछ भगवान पर छोड़ दिया और सोचना बंद कर दिया था। लेकिन अब उन्होंने जब टैस्ट किया तो ये पॉजिसिटिव आया, जो उनके लिए खुशियां लेकर आया। ये सब कपल के लिए काफी सरप्राइज कर देने वाला था।’

एक्ट्रेस कहती हैं कि ‘वो पांच साल से शादीशुदा हैं और उन्होंने बच्चे के लिए कइयों बार कोशिश की। लेकिन जब टैस्ट पॉजिटिव देखा तो इस पर वो यकीन तक नहीं कर पा रही थीं।’

गौतम रोडे ने बदल लिया रूटीन

इसके साथ ही टीवी एक्टर गौतम रोडे भी अपने पहले बच्चे के लिए काफी एक्साइडेट हैं। यहां तक कि उन्होंने तो अपना डेली रूटीन तक बदल लिया है। ‘सरस्वतीचंद्र’ एक्टर ने अपनी एक्साइटमेंट के बारे में बताते हुए इंटरव्यू में कहा था कि ‘वो पिता बनने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। वो काफी नर्वस भी हैं। सभी उन्हें बता रहे हैं कि वो रातभर सो नहीं पाएंगे। लेकिन वो पहले ही खुद को उल्लू की भांति बता रहे हैं। वो रात में वर्कआउट करते हैं। क्योंकि उनका मानना है कि दिन में पंखुड़ी अपना और बच्चे का ख्याल रख सकती हैं और रात में एक्टर खुद उनका और बच्चे का ख्याल रखेंगे। वो अपने पहले बच्चे के दुनिया में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पंखुड़ी 6 महीने की प्रेग्नेंट हैं।’

पंखुड़ी से 14 साल बड़े हैं गौतम

अगर पंखुड़ी और गौतम रोडे (Gautam Rode And Pankhuri Awasthy First Meet) के बारे में बात की जाए तो दोनों ही पेशे से एक्टर हैं और टीवी जगत में उनका काफी नाम है। इनकी पहली मुलाकात टीवी सीरियल ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ के सेट पर हुई थी। इनके बीच 14 साल का फासला है। इसकी शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच दोस्ती हुई और जल्द ही इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। कपल ने 5 फरवरी, 2018 को शादी कर ली थी। अब पांच साल बाद उन्हें पैरेंट्स बनने की खुशी मिलने वाली है।