बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान हाल ही में लॉस एंजेलिस में थे। गौरी ने अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें वह ऋतिक रोशन और उनकी एक्स-वाइफ सुजैन खान के साथ नजर आ रही हैं। इसके अलावा उन्होंने एक तस्वीर निर्माता-निर्देशक करण जौहर के साथ भी शेयर की है जिनके साथ उनकी अच्छी दोस्ती है। हालांकि इन तस्वीरों में शाहरुख और आर्यन कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। शायद इसलिए क्योंकि शाहरुख LA में अपना काम निपटाने के बाद जल्द ही वापस भारत के लिए रवाना हो गए। शाहरुख ने अपने ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह फ्लाइट के भीतर अपने हेडफोन्स पर म्यूजिक का मजा लेते दिखाई दे रहे हैं। इसी तस्वीर के कैप्शन में शाहरुख ने लिखा- लॉस एंजेलिस का काम खत्म। बच्चों को मिस कर रहा हूं। जब हैरी मेट सेजल का गाना आप सभी के लिए लाने के लिए वापस आना होगा। बता दें कि जिस गाने को शाहरुख लॉन्च करने जा रहे हैं उसका टाइटल ‘हवाएँ’ हैं।

वापस बात करें गौरी की तस्वीरों की तो उन्होंने अपनी एक सोलो फोटो भी ट्विटर पर शेयर की है जिसमें वह कैलिफोर्निया में सोफा पर बैठी धूप लेती नजर आ रही है। इस तस्वीर के कैप्शन में गौरी ने लिखा- कैलिफोर्निया में धूप ले रही हूं। गौरतलब है कि शाहरुख खान ने हाल ही में इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे किए हैं और इस मौके पर डीएनए के साथ बाचतीत में शाहरुख ने कहा कि दिल्ली से मुंबई आना उनके लिए एक बहुत बड़ा चेंज था। सिर्फ उसके (गौरी के) लिए नहीं बल्कि मेरे लिए भी। वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख जल्द ही फिल्म “जब हैरी मेट सेजल” में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ नजर आएंगे। कई मिनी ट्रेलर्स के बाद इस फिल्म का एक फाइनल ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है।

फिल्म में शाहरुख एक ऐसे गाइड की भूमिका निभाते हैं जो कि अपना मुल्क छोड़ कर बाहर चला जाता है वहीं अनुष्का एक टूरिस्ट के किरदार में होंगी जिसकी इंगेजमेंट रिंग ट्रिप के दौरान कहीं खो जाती है। अब वह शाहरुख के साथ जब अपनी इंगेजमेंट रिंग ढूंढने निकलती हैं तो उन्हें (शाहरुख को) किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और इस दरमयान उन्हें क्या कुछ फेस करना पड़ता है यही फिल्म की कहानी है। साथ ही ट्रेलर में जो दिखाया गया है उसके मुताबिक कहीं ना कहीं दोनों को इस बीच एक दूसरे से प्यार भी हो जाता है। फिल्म 4 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I