Celebrity Masterchef: छोटे पर्दे पर आ रहे शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ को लोगों ने काफी पसंद किया था और अब जल्द ही इसका दूसरा सीजन भी आने वाला है। वहीं, इसके जैसा एक और शो टीवी पर आ रहा है। ये शो कोई और नहीं बल्कि ‘मास्टरशेफ’ ही है। हालांकि, इस ‘मास्टरशेफ’ में दर्शकों को थोड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। दरअसल, अभी तक लोगों ने इस शो में देश के कोने-कोने से आए आम लोगों को देखा था, लेकिन अब ये ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ हो गया है।
इस शो में छोटे पर्दे के कई जाने-माने चेहरे दर्शकों को दिखाई देने वाले है। अब इसका एक नया प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें शेफ रणवीर बरार, विकास खन्ना और फराह खान होस्ट करते हुए दिखाई देने वाले हैं। ये सभी सेलेब्स के बनाए हुए खाने को चखेंगे और उन्हें अपनी रेटिंग देंगे। चलिए जानते हैं कि कौन-कौन से सेलेब्स इसमें आने वाले हैं।
शो का नया प्रोमो आया सामने
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का नया प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सबसे पहले फराह खान की आवाज आती है और वह कहती हैं कि कुर्सी की पेटी बांध लीजिए। आज हम चलेंगे अलास्का के बर्फीले पहाड़ों पर। इसके बाद रणवीर आते हैं और कहते हैं कि ध्यान रहे यहां बर्फ को न जमाना है और न ही पिघलाना है। इससे आग है उगलवाना।
इसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। बता दें कि इस शो में ‘अनुपमा’ फेम गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, अर्चना गौतम, निक्की तम्बोली, राजीव अदातिया, फैसल मलिक, दीपिका कक्कड़, उषा नाडकर्णी और कबिता सिंह समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। ये शो जल्द ही सोनी टीवी पर आएगा। अभी इसकी स्ट्रीमिंग डेट का एलान नहीं किया गया है। ऐसे में अब फैंस इसका इंतजार कर रहे हैं।
फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
शो का प्रोमो देखने के बाद फैंस ने इस पर अपना रिएक्शन भी दिया है। कुछ लोगों ने तेजस्वी के इसमें शामिल होने पर खुशी जाहिर की है। वहीं, कुछ लोगों ने लिखा है कि ये उनका पसंदीदा शो है, जिसे देखने के लिए वह सब काफी उत्साहित हैं। एक ने लिखा कि ये शो वह सिर्फ तेजस्वी के लिए देखने वाले हैं।