कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। जल्द ही दर्शकों को इसका फिनाले देखने को मिलने वाला है, लेकिन उससे पहले इसके एक कंटेस्टेंट सुर्खियों में आ गए हैं। वो कोई और नहीं, बल्कि टीवी एक्टर गौरव खन्ना हैं। दरअसल, हाल ही में गौरव ने शो में एक स्वीट डिश तैयार की, जिसे देखकर शेफ विकास खन्ना, रणवीर बरार भी हैरान रह गए। इसके बाद गौरव पर उस रेसिपी की नकल करने का आरोप लगा है।

जैसे ही गौरव खन्ना की उस स्वीट डिश का वीडियो वायरल हुआ, तो कुछ लोगों ने एक्टर को सपोर्ट किया और कुछ ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई। अब इस रियलिटी शो में स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी नजर आने वाले हैं, जो सभी फाइनलिस्ट की कुकिंग स्किल्स चेक करेंगे और साथ ही उन्हें चेतावनी भी देंगे।

‘अब पूरी तरह से ठीक है’, सोहा अली खान ने बताया भाई सैफ का हेल्थ अपडेट, बोलीं- भगवान का शुक्र है कि…

शेफ जोशिए रिचें ने भी किया था रिएक्ट

स्विट्जरलैंड के शेफ जोशिए रिचें ने भी गौरव की उस डेजर्ट को देखकर सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया था। शेफ ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए गौरव खन्ना की मास्टरशेफ वाली वीडियो लगाई और उस पर लिखा, ‘बहुत ही क्रिएटिव, बहुत खूब।’ इसके बाद उन्होंने दूसरी स्टोरी में अपनी डेजर्ट रेसिपी वाली वीडियो फिर से पोस्ट की और लिखा, ‘ओरिजनल।’

लोगों ने दिया था ऐसा रिएक्शन

कुछ लोगों ने शेफ जोशिए के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट कर अपना रिएक्शन दिया। गौरव के कुछ फैंस ने उनका बचाव करते हुए लिखा कि आपने भी तो इसे कही से इंस्पायर होकर बनाया होगा, तो गौरव ने भी आपसे इंस्पायर होकर बनाया होगा। वहीं, कुछ यूजर ने लिखा कि एक्टर को कम से कम शेफ को श्रेय तो देना ही चाहिए था।

गेस्ट बनकर आएंगे मुनव्वर फारूकी

अब इस शो में मुनव्वर फारूकी गेस्ट बनकर आएंगे और कहेंगे कि उन्होंने ऑनलाइन ऐसी खबरें सुनी है, जिसमें कहा गया कि सेलिब्रिटी कुक खुद खाना नहीं बना रहे हैं। इसके बाद वह सभी पांच फाइनलिस्ट को चेतावनी देते हुए कहेंगे कि वह सच्चाई को सामने लाने के लिए शो में आए हैं।

इस दौरान मुनव्वर मजाक में कहते हैं कि कुछ लोग हैं जो यह नहीं मानते कि कंटेस्टेंट्स खुद खाना बना रहे हैं। फिर इसके जवाब में गौरव अपने साथ-साथ सभी सेलिब्रिटी कुक का बचाव करते हुए कहते हैं कि आज, सभी को सच्चाई पता चल जाएगी, क्योंकि आप सभी मुनव्वर पर भरोसा करते हैं। प्लीज हमारी टेबल के नीचे आकर चेक करें। लास्ट में मुनव्वर कहते हैं कि मुझे आप पर भरोसा है, लेकिन इन दिनों इंटरनेट ईमानदार लोगों पर कम भरोसा करता है।

पंचतत्व में विलीन हुईं जैकलीन फर्नांडिस की मां, नम आंखों से पति-बेटी ने दी विदाई, अंतिम संस्कार में शामिल हुए सोनू सूद