गौहर खान की शादी की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। गौहर अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार से 25 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। ऐसे में जैद और गौहर की घर शादी की ढेरों रस्में निभाई जा रही हैं। चिक्सा सेरेमनी से ढेर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटोज में गौहर बेहद खूबसूरत आउटफिट में सजी-सवरीं दिख रही हैं। वहीं जैद दरबार भी कुर्ते में काफी हैंडसम दिख रहे हैं।
इसके अलावा हल्दी और मेहंदी की भी कई सारी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें गौहर खान खूब डांस करती दिख रही हैं। गौहर ने अपनी हल्दी-मेहंदी सेरेमनी में फ्लॉरल ज्वैलरी पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। एक वीडियो में जैद गौहर के साथ डांस करते दिखते हैं। तो वहीं जैद एक वीडियो में खुशी के मारे गौहर को गोद में उठा कर नाचते दिखते हैं। गौहर और जैद की फैमिली की भी कई सारी फोटोज सामने आई हैं।
बता दें, गौहर के होने वाले पति म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार हैं। लॉकडाउन के दौरान जैद और गौहर की नजदीकियां बढ़ी थीं। इसके बाद ही दोनों ने डिसाइड किया कि उन्हें अब शादी करनी है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
ऐसे में अब गौहर और जैद का निकाह 25 दिसंबर को होना है। अपनी हल्दी सेरेमनी में जैद और गौहर मैचिंग कपड़ों में दिखाई दिए। पीले रंग के लहंगे में गौहर और पीले कुर्ते में जैद जम रहे थे।
View this post on Instagram
गौहर के रिलेटिव्स ने अपने इंस्टा से भी कुछ तस्वीरें शेयर कीं। तो वहीं जैद की बहन ने भी कई फोटोज इंस्टा पर डाले। गौहर और जैद की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘जैसी भाभी मांगी थी वैसी भाभी पाई।’
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक- वहीं गौहर के भाई ने चिक्सा सेरेमनी वीडियो कॉल पर अटेंड की। जैद दरबार ने भी कई फोटोज इंस्टा पर शेयर कीं। गौहर और अपनी दो फोटोज फैंस के साथ शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘जब आधा मैं और आधी तुम साथ मिले तो बेटर हो गए। डे वन #GaZa सेलिब्रेशन चिक्सा।’