रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 15 की ट्रॉफी तेजस्वी प्रकाश ने अपना नाम कर ली है। तेजस्वी को जहां शो का विनर अनाउंस किया गया तो वहीं प्रतीक सहजपाल फर्स्ट रनर अप रहे। ऐसे में जहां तेजस्वी के फैंस के बीच जश्न का माहौल है तो वहीं प्रतीक के फैंस जरा निराश दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच अभिनेत्री और पूर्व बिग बॉस विनर गौहर खान ने भी तेजस्वी प्रकाश की जीत पर तंज कसा है.
गौहर खान इस सीजन के पहले दिन से ही प्रतीक सहजपाल को सपोर्ट कर रही थी और फिनाले में भी प्रतीक को ही चीयर करती दिखाई दीं। ऐसे में गौहर खान तेजस्वी की जीत से जरा नाखुश हैं और अभी भी प्रतीक की परफॉर्मेंस की चीयर कर रही हैं।
अभिनेत्री गौहर खान के लिए अभी भी प्रतीक ही विनर हैं। गौहर खान ने कहा है कि उनके लिए हमेशा से ही इस शो का एक ही विनर था और वो प्रतीक सहजपाल। तमाम सेलेब्स प्रतीक सहजपाल को ही सपोर्ट कर रहे थे। इसके साथ ही शमिता शेट्टी ने भी घर से एलिमिनेट होने के बाद कहा था कि वो चाहती हैं कि अब प्रतीक सहजपाल ही शो को जीतें।
गौहर ने तेजस्वी प्रकाश की जीत के बाद प्रतीक के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में उन्होंने किसी का नाम लिए बिना ही बिग बॉस के विनर पर तंज कसा है। गौहर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘LoL…अनाउंसमेंट के वक्त स्टूडियो में चुप्पी ने सबकुछ कह दिया। ‘बिग बॉस 15′ का सिर्फ एक ही डिजर्विंग विनर है और दुनिया ने उसे चमकते हुए देखा। प्रतीक सहजपाल तुमने दिल जीत लिए। हर एक मेहमान जो अंदर गया, तुम उसके फेवरिट थे। पब्लिक तुमसे बहुत प्यार करती है। अपना सिर ऊंचा रखना।’
गौहर खान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर तमाम फैंस यूं ही प्रतीक को सोपर्ट करते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि जैसी की सलमान खान ने तेजस्वी प्रकाश का नाम विनर के तौर पर अनाउंस किया तो कुछ पलों के स्टूडियों में सन्नाटा छा गया था। दरअसल, हर बार सलमान खान विनर का नाम बताने में काफी समय लगाते हैं ऐसे में सभी को लगा की इस बार भी दबंग खान दोनों कंटेस्टेंट के दिलों की धड़कनों के साथ खेल रहे हैं।
विनर के साथ साथ तेजस्वी का नाम शो में नागिन- 6 की लीड एक्ट्रेस के रूप में भी अनाउंस कर दिया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि तेजस्वी को विनर की ट्रॉफी के साथ साथ 40 लाख रुपए की ईनामी राशि भी दी गई है।