सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रूही पोद्दार का रोल प्ले करने वाली गर्विता सधवानी शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं। गर्विता का कहना है कि यह शो एक बहुत बड़ी विरासत है। गर्विता ने कहा कि इस शो में परिवारों में अक्सर देखे जाने वाले उतार-चढ़ाव, नाराजगी और ईर्ष्या जैसे इमोशन बहुत ईमानदारी से दिखाए जाते हैं। मुझे लगता है कि यह शो का सबसे वास्तविक हिस्सा है, और इसी वजह से दर्शक इस शो से जुड़ पाते हैं।

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, गर्विता कहती हैं, “मुझे लगता है कि रूही, एक किरदार के रूप में, बहुत सारी परतों के साथ बहुत कॉम्प्लेक्स है। चाहे वह कुछ गलत करे या सही, वह पूरे दिल से करती है। उसके बहुत सारे शेड्स हैं।

गर्विता के परिवार के लोग भी उन्हें इतने बड़े शो में देखकर खुश हैं। वह कहती हैं, “मुझे लगता है कि जब मुझे शो मिला तो मेरा परिवार वास्तव में खुश था। अब भी ये सभी एक साथ शो देखते हैं। मेरी बहन और मेरे जीजाजी, जो अमेरिका में रहते हैं, वो भी इसे देखते हैं। यहां तक कि मेरी एक्सटेंडेड फैमिली में भी हर किसी को यह शो मिलने पर बहुत गर्व था। मुझे बहुत सारे कॉल आये। हालांकि मैंने इससे पहले भी शो किए हैं, लेकिन इस शो का हिस्सा बनना मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ी बात थी। वे मेरे सबसे बड़े सपोर्टर हैं। इंडस्ट्री में आने का कारण मेरी बहन है। जब उसने मुझे पोस्टर पर देखा, तो वह बहुत भावुक हो गई थी।”

हीरामंडी: शेखर सुमन संग इंटीमेट सीन पर बोलीं मनीषा कोईराला: ‘संजय लीला भंसाली जो कुछ भी करते हैं…’

शो की सोशल मीडिया फॉलोइंग के बारे में बात करते हुए वह कहती हैं, “मुझे लगता है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है एक ऐसा शो है जहां मुझे सोशल मीडिया की ताकत का एहसास हुआ है। मुझे एहसास हुआ कि सभी टीवी शोज़ की इस तरह की फॉलोइंग नहीं है, इस शो की फॉलोइंग नेक्स्ट लेवल की है। शो में प्रवेश करने के एक हफ्ते के भीतर ही मुझे फर्क महसूस होने लगा। लोगों ने आपका काम पहले देखा होगा; लेकिन इस पर अलग स्तर पर चर्चा हो रही है। मैं किसी और को रिप्लेस कर रही थी उसके बाद भी दर्शकों ने मुझे दिल से एक्सेप्ट किया और मेरी तारीफ की। यह आपको खुश कर देता है।”

TV Adda: 15 दिन बाद भी ‘तारक मेहता’ एक्टर गुरुचरण का नहीं मिला सुराग, फैंस नाराज, कहा- सलमान फायरिंग केस में…

गर्विता ने कहा की ये रिश्ता के फैंस बहुत लॉयल हैं, वो लंबे समय से इस शो से जुड़े हुए हैं, वो जितनी तारीफ करते हैं कुछ नहीं पसंद आता है तो उतनी ही आलोचना भी करते हैं।

आपको बता दें, ये रिश्ता क्या कहलाता है में पहले अरमान पोद्दार और रूही पोद्दार का किरदार शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे निभा रहे थे। इन दोनों को शो से बाहर कर दिया गया और रोहित पुरोहित और गर्विता सधवानी की शो में एंट्री हुई।

आलिया भट्ट एक बार फिर हुईं डीपफेक का शिकार, लाल साड़ी में बोल्ड वीडियो वायरल