पंजाबी सिंगर गैरी संधू (Garry Sandhu)को इल्लीगल वेपन जैसे गानों के लिए मशहूर हैं। एक्टर इन दिनों ऑस्ट्रेलिया टूर पर हैं और यहां लाइव शो कर रहे हैं। हाल ही में लाइव शो के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे हर कोई हैरान है। दरअसल लाइव शो के दौरान एक शख्स ने स्टेज पर चढ़कर उनका गला पकड़ लिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गैरी संधू को बचाने के लिए सिक्योरिटी को आगे आने पड़ा।

क्या है पूरा मामला?

जो जानकारी अब तक सामने आई है उसके मुताबिक भीड़ में से एक शख्स ने गैरी को ‘जल्ली’ कहकर बुलाने लगा। जिस पर सिंगर ने मिडिल फिंगर दिखा थी। ये रवैया वहां मौजूद एक शख्स को पसंद नहीं आया और वो सीधा स्टेज पर चढ़ गया। शख्स ने आव देखा ना ताव सीधा गैरी संधू की गर्दन पकड़ ली। विवाद बढ़ता देखा सिक्योरिटी को आना पड़ा और गैरी संधू को हमला करने वाले शख्स से बचाया।

यहां देखें वायरल वीडियो

इतना ही नहीं हमला करने वाले शख्स और गैरी के बीच काफी बहस हुई, दोनों के बीच गाली गलौच भी हुई। सिक्योरिटी ने बीच बचाव करके गैरी को बचाया वहीं पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है।

कौन हैं गैरी संधू?

गैरी संधू पंजाब के मशहूर सिंगर हैं। देश-विदेश में उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है। इस हमले को लेकर गैरी संधू का कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।

सिंगर के साथ एक्टर भी हैं गैरी संधू

गैरी संधू ने अपना सिंगिंग डेब्यू साल 2010 में ‘मैं नी पींदा’ से किया था। साल 2014 की फिल्म रोमियो रांझा से गैरी ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ पारुल गुलाटी और मोनिका बेदी अहम रोल में थे। संधू का गाना ‘इल्लीगल वेपन’ यूट्यूब पर खूब वायरल हुआ था और रिलीज के वक्त नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा था।