नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है और हर तरफ डांडिया और गरबे की धूम है। इस अवसर पर लोग गुजराती, भोजपुरी और बॉलीवुड गानों पर खूब डांस करते हैं और उत्सव का माहौल पूरे 9 दिन तक रहता है। इस मौके पर कई नए गाने भी रिलीज किए जा रहे हैं और उनमें से एक नया गरबा सॉन्ग रिलीज हुआ है जो अपने अनोखे कारण की वजह से चर्चा में है।
गाने के कलाकार और टीम
दरअसल इस गाने को भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह और गुजराती गायिका काजल महेरिया ने गाया है। ये अनोखा संगम चर्चा का विषय है। इसके बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं और संगीत कुंवर अंशित ने दिया है। गाने में नीलकमल सिंह, काजल महेरिया, मनोज मुंतशिर शुक्ला और नीलम मुंतशिर नजर आ रही हैं।
गाने का कोरियोग्राफी प्राची जोशी ने किया है और उनके साथ अरविंद जाधव और योगेश राठौड़ ने डांस को और आकर्षक बनाया है।
गाने में दिख रहे डांस और कलाकार
गाने में खूबसूरत गरबा डांस देखने को मिल रहा है। इसमें ये कलाकार शामिल हैं:
• लौकिक, समर, प्रणव, अभिषेक, योगेश, करण, जस्टिन, सुमित
• अंकिता, अवंतिका, सपना, सोनाली, आकांक्षा, रिमा, ऋषिका और साक्षी
इन कलाकारों ने गाने में अपनी एनर्जी और डांस से इसे और भी मज़ेदार और विजुअली अट्रैक्टिव बना दिया है।
रिलीज और वायरल
गाना 20 सितंबर 2025 को T-Series के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ। अब तक इसे ढाई मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
गाने की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है और यह Navratri 2025 का एक हिट गरबा गाना बन गया है।
नवरात्रि के इस पावन पर्व में यह गाना डांडिया और गरबा के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। अगर आप अपने उत्सव को और रंगीन और मज़ेदार बनाना चाहते हैं तो इस गाने को सुनना और डांस करना बिलकुल न भूलें।