Ganpati Visarjan 2025: 10 दिन तक धूमधाम से मनाया जाने वाला गणेश उत्सव अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। कल, 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गणपति बप्पा का विसर्जन किया जाएगा। इस मौके से पहले ही भक्ति का माहौल और भी भक्तिमय हो गया है, क्योंकि भोजपुरी की मशहूर सिंगर शिल्पी राज का नया भजन तेजी से वायरल हो रहा है।
इस भजन का नाम है – ‘गजानन जी’। खास बात यह है कि इसे शिल्पी राज ने न सिर्फ अपनी आवाज़ दी है, बल्कि वीडियो में भी वह गणेश भक्ति में लीन दिखाई दे रही हैं। उनके साथ पारुल सिंह और मुस्कान भी नज़र आ रही हैं, जो गणपति की भक्ति में झूमती दिखाई देती हैं। यह गाना 29 अगस्त 2025 को रिलीज़ हुआ था और रिलीज़ होते ही यूट्यूब पर दर्शकों का प्यार बटोर रहा है।
गाने के लिरिक्स टुनटुन यादव ने लिखे हैं, जबकि संगीत विकास यादव ने तैयार किया है। इस सुंदर भक्ति गीत को आर्यन देव ने डायरेक्ट किया है।
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में लुकआउट नोटिस जारी
भजन के बोलों में शिल्पी राज भगवान गणेश से बड़ी ही भावपूर्ण प्रार्थना करती हैं। वह कहती हैं कि हमने आपके लिए आंगन सजाया है और आसन लगाया है, आप हमारे घर में पधारिए। यही भाव इस पूरे गीत को बेहद खास बना देता है।
धोखाधड़ी केस में FIR और अंजलि राघव संग विवाद के बीच पवन सिंह की इस रियलिटी शो में हुई एंट्री