Gangubai Kathiawadi Teaser Out: एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi Teaser Release)’ का टीजर रिलीज हो गया है। संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के 58वें बर्थडे पर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फिल्म के मेकर्स ने टीजर रिलीज करने का फैसला लिया। इस फिल्म में जहां आलिया भट्ट मुख्य किरदार में नजर आएंगी, वहीं, अजय देवगन (Ajay Devgn) की भी फिल्म में थोड़ी-सी झलक देखने को मिलेगी। फिल्म के टीजर के साथ इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
बता दें, आलिया भट्ट (Alia Bhatt Film) की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi Teaser Out)’ 30 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म में आलिया भट्ट का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। उनके एक्सप्रेशन और दबंग अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। एक मिनट 30 सेकेंड के इस वीडियो के जरिए एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी एक्टिंग से जबरदस्त छाप छोड़ रही हैं।
इसके अलावा टीजर में आलिया भट्ट (Alia Bhatt Instagram) जबरदस्त डायलॉग्स बोलती भी नजर आ रही हैं। फैन्स को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फिल्म का टीजर काफी पसंद आ रहा है।
बता दें, यह फिल्म मुंबई की क्वीन कही जाने वाली गंगूबाई काठियावाड़ी की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में कई स्पेशल डांस नंबर भी होंगे, जो फैन्स का मनोरंजन करते नजर आएंगे।
फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को संजय लीला भंसाली और जयंतीलाल गड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं, तो वहीं फिल्म की कहानी संजय लीला भंसाली और उत्कर्षिणी वशिष्ठ ने लिखी है। यह फिल्म हुसैन जैदी की कहानी ‘द माफिया क्वीन ऑफ मुंबई (The Mafia Queen Of Mumbai)’ पर आधारित है।
बता दें, एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt Film) आखिरी बार फिल्म ‘सड़क 2 (Sadak 2)’ में नजर आईं थीं। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और आदित्य राय कपूर भी मुख्य किरदार निभाते नजर आए थे। यह फिल्म यूं तो ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई थी, हालांकि, इसको फैन्स से अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था। इसके अलावा एक्ट्रेस आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। आलिया भट्ट रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी नजर आने वाली है। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है।